Shiv Tattoo Trend in Sawan: रायपुर। युवाओं में टैटू गुदवाने का चलन कुछ वर्षों से बढ़ा है। लेकिन आजकल इनमें एक से बढ़कर एक ट्रेंड जुड़ते जा रहे हैं। ऐसा ही है एक ट्रेंड इन दिनों जो कि बहुत प्रचलित हो रहा है, वह है भगवान शिव से जुड़े टैटू गुदवाने का चलन। लोग भक्ति दिखाने हाथों में त्रिशुल, डमरू के साथ हाथों में छपवा रहे ओम नम: शिवाय का टैटू बनवा रहे हैं। टैटू के माध्यम से शिव भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिलता है।
टैटू आर्टिस्ट प्रदीप राठौर ने बताया कि 10 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार है, इसलिए शनिवार और रविवार को कई लोगों भगवान भोलेनाथ को समर्पित टैटू बनवाया। ज्यादातर लोगों ने सीने और हाथ के अलग अलग हिस्सों में टैटू बनवाया। भगवान शिव का टैटू चुनने के लिए सबसे अच्छे टैटू विकल्पों में से एक है। यह टैटू हमें आध्यात्म से जोड़ने के साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
बड़े डिजाइन में टैटू में लगते हैं लाख रुपये
यूं तो टैटू के दिवाने बहुत है लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जो अपने शौक के लिए हजारों और लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। टैटू का शाैक महंगा शौक है। अगर अाप पीठ या सीने पर बड़े टैटू डिजाइन करवाते है तो उसके लिए आपकों 50 हजार से 1.50 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ेगा। अगर पूरी बाह पर टैटू बनवाते हैं तो 25 हजार से 60 हजार रुपये तक का खर्चा आएगा। टैटू इंच के हिसाब से बनाया जाता है। एक इंच के लिए 5-7 सौ और कलर टैैटू के लिए 700 से हजार रुपये का खर्चा लग जाता है।
पुराने चाेट को टैटू से छुपा रहे :
कई लोग फैशन और ट्रेंड के लिए टैटू बनवाते है तो कई लोग अपनी पर्सनालिटी को दर्शाने के लिए। इनमें से कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो किसी पुरानी चाेट को छिपाने के लिए टैटू बनवाते हैं। ऐसे टैटू को डिजाइन करने में अधिक समय लगता है। क्योंकि चोट के हिसाब से ही डिजाइन तैयार करनी होती है और चोट को ध्यान में रखकर ही प्रिंट करना होता है।
टैटू बनवाने के बाद यह ध्यान रखे :
टैटू बनवाने के बाद 15 दिन से एक महीने तक विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। इसे गंदे हाथों से नहीं छुना चाहिए। और खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इससे संक्रमण का खतरा रहता है। टैटू बनाने वाला निडिल नया होना चाहिए। टैटू बनवाने से पहले इंक की गुणवत्ता की परख भी कर लेनी चाहिए। इंक यूएसएफडीए की मान्यता प्राप्त वाले इंक से टैटू करवाना चाहिए।
टैटू को हटवाने के उपाय :
अक्सर लोग शौक के चलते टैटू बनवा लेते हैं और कुछ दिनों बाद उसे हटवाना चाहते हैं। टैटू को लेजर लाइट ट्रीटमेंट से हटाया जा सकता है। बनवाने की तरह टैटू हटवाने का खर्चा भी इंच के हिसाब से तय होता है। टैटू को मिटाने में 10 हजार रुपये तक का खर्चा आता है।