Satya Sai Hospital: सत्य साईं अस्पताल में निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू
Satya Sai Hospital: डायलिसिस की निश्शुल्क सेवा का जरूरतमंद व गरीब मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Fri, 04 Jun 2021 02:01:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jun 2021 02:01:59 PM (IST)
रायपुर। Satya Sai Hospital: नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में गुरुवार से निश्शुल्क डायलिसिस शुरू की गई है। श्री सत्य हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने हेमोडायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डायलिसिस की निश्शुल्क सेवा का जरूरतमंद व गरीब मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा।
इस सुविधा का लाभ उठाने वाली पहली मरीज सारंगगढ़ की रंजीता पटेल (20) हैं। रंजीता की दोनों किडनी फेल है। किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र इलाज है। वहीं दो लोगों ने डायलिसिस के लिए पंजीकरण कराया है। मौके पर नेफ्रोलाजिस्ट डा. सुमन राव, डा. पीके नीमा, डा. रागिनी पांडेय, डा. बालस्वरूप साहू, डा. अतुल प्रभु, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इधर, अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोविड के समय में नवा रायपुर स्थित अस्पताल समेत पलवल, हरियाणा और खारघर, महाराष्ट्र में हृदय रोग से पीड़ित 2,36,00 से अधिक बच्चों की निश्शुल्क जांच और 3015 बाल हृदय रोगियों की सर्जरी हुई। इनके अलावा 4,142 गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श प्रदान किया गया और 1,853 से अधिक बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की जांच की गई।
निरामय बस्तर कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जन्मजात हृदय रोग के लिए 3050 बच्चों की जांच की गई। 246 गर्भवती माताओं की काउंसिलिंग की गई। सभी सेवाएं पूरी तरह से निश्शुल्क प्रदान की गईं। इस दौरान चिकित्सकों ने भी बेहतर सुविधा के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इसमें डा. कृष्णा मनोहर, डा. सुब्रमण्यम, डा. सिद्धार्थ और डा. अनघा ने कुशल क्रिटिकल केयर नर्सों और तकनीशियनों की सर्जिकल टीम का योगदान रहा।