रायपुर। Sarva Dharma Prarthana: नईदुनिया समाचार द्वारा प्रायोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में 14 जून को संस्कृत भारती संगठन छत्तीसगढ़ के संस्कृत विद्वान और सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे, इसके लिए व्यापक रूपरेखा बन गई है। संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ रायपुर से संस्कृत भाषा प्रचारक पं. चन्द्रभूषण शुक्ला ने कहा कि नई दुनिया का यह आयोजन काफी सराहनीय है और इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए संस्कृत भारती संगठन भी कृत संकल्पित है। संस्कृत भाषा के प्रचार में नईदुनिया ने हमेशा साथ दिया है और ऐसे सराहनीय आयोजन के लिए संस्कृत भारती नई दुनिया जागरण समूह को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
संस्कृत भाषा प्रचारक पं. चन्द्रभूषण शुक्ला और प्रांतमंत्री डॉ. दादूभाई त्रिपाठी ने कहा की कोरोना के कारण दिवंगत हुए स्वजन, पड़ोसी, मुहल्ले वालों, रिश्तेदारों, परिचित एवं अपरिचित सभी प्रदेश एवं देशवासियों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धाञ्जली एवं जिनका उपचार चल रहा है, उनके शीघ्र स्वास्थ की कामना भगवान महामृत्युंजय से तथा कोरोना योद्धाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रान्तस्तर पर 14 जून को नई दुनिया द्वारा निर्धारित समय पर ऑनलाईन गोष्ठी के माध्यम से किया जाएगा।
एक साथ संस्कृत विद्वानों द्वारा सभी के लिए- "सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चिद् दुःख भाग भवेत्।।" की कामना से जो इस महामारी से अभी भी संघर्षरत है उनके लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया जाएगा। उक्त आयोजन में संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष रायपुर से डाॅ. सतेन्द्र सिंह सेंगर, बिलासपुर से डाॅ. राजकुमार तिवारी उपाध्यक्ष, प्रांत मंत्री डॉ. दादूभाई त्रिपाठी, सहप्रांत मंत्री डॉ. गोपेश तिवारी, प्रांत शिक्षण प्रमुख डॉ. लक्ष्मीकांत पंडा, संयोजक हेमंत साहू, प्रचार प्रमुख पं. चंद्रभूषण शुक्ला, महानगर संयोजक लूनेश वर्मा, महानगर प्रमुख डॉ. वैभव कान्हे, भावना झा, शैलबाला पांडेय, बिलासपुर से वरिष्ठ कार्यकर्ता दामोदर प्रसाद सोनी, महासमुंद से संयोजक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जशपुर से मनेश्वर भगत, राकेश तिवारी, तरुणा, पार्वती, प्रोफेसर डॉ. बहुरण सिंह पटेल, डॉ. प्रमोद झाड़ी, डॉ. हेमंत शर्मा संस्कृत महाविद्यालय से, जशपुर-सरगुजा से संयोजक राजेश भगत सहित लगभग पूरे छत्तीसगढ़ से संस्कृत भारती के कार्यकर्ता ऑनलाइ गोष्ठी के रूप में सब 14 जून को निर्धारित समय पर शामिल होंगे और दिवंगतों को श्रद्धाञ्जली अर्पित करते हुए संघर्षरत मरीजों की शीघ्र स्वस्थ की कामना करेंगे।