रायपुर। Water Supply in Raipur: दिवाली के दौरान पेयजल की किल्लत से लोगों को बचाने के लिए निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एमएम व्यास के रा वाटर एमएस में पाइप लाइन में आए लीकेज की मरम्मत समय से पहले ही पूरी कर ली गई है।
सप्लाई की मेन लाइन में लीकेज की समस्या को सुधारने के लिए 30 अक्टूबर को मेगा शट डाउन लिया जा रहा है। इसकी वजह से 30 टंकियों से पानी की सप्लाई 30 अक्टूबर की शाम को नहीं हो पाई। वहीं, यह पूरा कार्य शाम पांच बजे तक ही खत्म कर लिया गया और टंकियों में पेयजल की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है।
वहीं, मंगलवार की सुबह से सभी टंकियों से पेयजल की सप्लाई पहले की भांति की जाएगी। इसी बीच निगम द्वारा लिए गए इस मेगा शटडाउन की वजह से 10 लाख लोगों को एक टाइम का पानी सप्लाई नहीं किया जा सका। हालांकि इसकी वजह से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। इससे पूर्व निगम की ओर से 31 अक्टूबर सुबह तक मरम्मत करने का दावा किया था, लेकिन इससे पहले ही काम पूरा कर लिया गया और अब किसी भी प्रकार का कोई लीकेज नहीं है।
इन टंकियों से सप्लाई रही प्रभावित
भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओवर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दीपावली में परेशानी से बचाने के लिए मरम्मत
दीवाली के दौरान शहर में पेयजल की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पिछले कई दिनों से हुए फिल्टर प्लांट के लीकेज को सुधारने के लिए शटडाउन लेने का निर्णय लिया गया, ताकि दीपावली सहित त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना शहर के लोगों को न करना पड़े। नहीं पड़ी टैंकरों से सप्लाई की जरूरत: फिल्टर प्लांट में मरम्मत के लिए गए शटडाउन की वजह से शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित रही। हालांकि इसके लिए किसी भी क्षेत्र में टैंकरों से सप्लाई करने की नौबत नहीं आई।
रायपुर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर ने कहा, लीकेज का काम समय से पहले ही पूरा कर लिया गया। मंगलवार सुबह से सभी टंकियों से पहले की तरह पानी की सप्लाई की जाएगी।