Raipur Smart City: स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश
Raipur Smart City: वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माणाधीन कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक स्कूल एवं आरडी. तिवारी स्कूल भवन का निरीक्षण किया।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Tue, 15 Jun 2021 12:41:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jun 2021 12:41:22 PM (IST)
रायपुर। Raipur Smart City: नगर निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक प्रभात मलिक सोमवार को अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा के साथ निर्माणाधीन कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक स्कूल एवं आरडी. तिवारी स्कूल भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मलिक ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधितों को निर्देशित किया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्माणाधीन लगभग 24 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का काम अंतिम चरण में है। इस बहुमंजिला भवन में 470 चार पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही भवन से जुड़े बाहर के रिक्त स्थान में 200 दो पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।
ज्ञात हो रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शहर के तीन स्कूलों का चयन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत स्मार्ट स्कूल के रूप में इसका उन्नायन किया जा रहा है। बीपी पुजारी स्कूल का कार्य पूर्ण हो चुका है। शहीद स्मारक और आरडी तिवारी स्कूल का कार्य अंतिम चरण में है।
लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक एवं तीन करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से आरडी तिवारी स्कूल के पुराने भवन और कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में उन्नात कर आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जा रही है, साथ ही जर्जर शाला भवन परिसर का कायाकल्प कर खेल मैदान को संवारा जा रहा है।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. महाप्रबंधक तकनीकी एसके. सुंदरानी, मैनेजर सिविल एसपी साहू, मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता, डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, असिस्टेंट मैनेजनर अर्जिता दीवान, असिस्टेंट मैनेजर अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे।