Raipur: रात के खाने के शौकीन हुए रायपुरियंस, देर रात तक जगह-जगह नाइट चौपाटी में उमड़ती है भीड़
इन फास्टफूड सेंटरों के जरिए जहां एक ओर सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं रोजाना लाखों रुपयों का कारोबार होता है।
By Vinita Sinha
Edited By: Vinita Sinha
Publish Date: Thu, 27 Apr 2023 02:28:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Apr 2023 02:28:38 PM (IST)
रायपुर। महानगरों की तर्ज पर अब हमारा शहर रायपुर भी आधी रात तक जागता है। विशेषकर रायपुरियंस में खाने का शौक काफी बढ़ते जा रहा है। इसके लिए अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे फास्टफूड सेंटर नाइट चौपाटी का रूप ले लिए है। सभी सेंटरों में रायपुरयिंस की भीड़ देखी जा सकती है। युवाओं के साथ ही परिवार समेत लोग यहां लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते है।
रायपुरियंस के शौक का अंदाजा भी इससे लगाया जा सकता है कि देर रात रात चाहे एमजी रोड हो संतोषीनगर चौक या फिर एनआइटी, ईदगाहभाटा सभी स्थानों में दोपहिया,चारपहिया की लंबी लाइन देखी जा सकती है। अगर आप भी तरह-तरह के फास्ट फूड खाने के शौकीन है, तो ये खबर आपके लिए है। घर का बना खाना या टिफिन सेंटर के खाने को एक दिन के बाय बोल कर आप भी इन नाइट चौपाटी में खाने का लुत्फ ले सकते हैं।
इन क्षेत्रों में भी जलवा
नाइट चौपाटी के रूप में आज से चार वर्ष पहले केवल एमजी रोड का ही नाम जाता था। वर्तमान में खाने के शौकीनों की भीड़ एमजी रोड के साथ ही आश्रम के पास ईदगाहभाटा, एनआइटी के सामने, मरीन ड्राइव के सामने, संतोषीनगर चौक, पुरानी बस्ती क्षेत्र, बूढ़ातालाब सप्रे स्कूल के सामने लगे फास्टफूड सेंटरों में खाने के शौकीनों की भीड़ देखी जा सकती है।
पावभाजी-पुलाव के साथ ही सिगड़ी दोसा,सैंडविच सहित चाइनीज व्यंजन
इन फास्टफूड सेंटरों में आपको पावभाजी-पुलाव के साथ ही सिगड़ी दोसा के विभिन्न प्रकार, सैंडविच के साथ ही पनीर चिली, चाउमीन, मंचुरियन, संघाई राइस सहित विभिन्न प्रकार के लजीज पकवान मिलेंगे।
सैकड़ों को रोजगार,लाखों का कारोबार
इन फास्टफूड सेंटरों के जरिए जहां एक ओर सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं रोजाना लाखों रुपयों का कारोबार होता है। फास्टफूड सेंटर चलाने वाले संचालकों का कहना है कि लोगों की पसंद का ध्यान रखते हुए यहां गर्मागर्म व्यंजन मिलते है और उपभोक्ता काफी पसंद करते है।