Raipur News: रायपुर में चार साल बीत जाने के बाद भी अंडरब्रिज का काम अधूरा
Raipur News: 6 मई 2016 में जारी हुआ था टेंडर, 35 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण हो रहा अंडरब्रिज
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 06 Sep 2021 06:05:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Sep 2021 06:05:24 AM (IST)
Raipur News: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोगांव स्थित निर्माणाधीन अंडरब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। गोगांव अंडरब्रिज का काम चार साल पहले पूरा हो जाना था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जनता की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अधिकारियों को अंडरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है।
अंडरब्रिज के निर्माण कार्य से सड़कें सकरी हो गई है। बारिश में उस रास्ते से गुजरने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अंडरब्रिज का काम प्रगति पर है जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि गोगांव अंडरब्रिज के निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 6 मई 2016 में 850 मीटर लंबाई और 13 मीटर चौड़ाई का वर्क आर्डर जारी किया था। इसके लिए विभाग ने कुल 35 करोड़ 40 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था। अंडरब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में जून महीने तक में पूरा हो जाना था। लेकिन निर्धारित अवधि में पूरा होना तो दूर चार साल पूरा होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य सिर्फ 60 प्रतिशत भी नहीं हो सका। ठेका एजेंसी ने निर्माण कार्य तो शुरू किया है, लेकिन जिस गति से चल रहा है उसका भगवान ही मालिक है।
क्रासिंग पूरा दिन जाम
उरकुरा-सरोना बाइपास रेललाइन से बड़ी संख्या में मालगाडिय़ां गुजरती हैं। हर 15वें मिनट में रेलवे फाटक बंद होता है। लंबी और धीमी रफ्तार की मालगाडिय़ों की वजह से फाटक खुलने में भी औसतन 15 मिनट लगते हैं। इस दौरान दोनों ओर दिनभर लंबा जाम लगता है। इसीलिए यहां अंडरब्रिज बनवाया जा रहा था, लेकिन काम में देरी की वजह से यह दिक्कत जल्दी कम नहीं होगी। इससे रोजाना करीब एक लाख से अधिक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दो एजेंसी कर रही काम फिर भी देर
गोगांव रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित अंडरब्रिज का काम चार साल विलंब से चल रहा है। लोकनिर्माण विभाग ने जिस कंपनी को ठेका दिया था, वह निर्धारित समय पर काम पूरा नहींं कर सकी, काम में विलंब होने की वजह से विभाग ने एक एजेंसी और लगा दिया था, ताकि दोनों मिलकर तेजी से पूरा कर सकें। वर्तमान में पटरी के नीचे बाक्स डालने के बाद दोनों एजेंसियों में विवाद हो गया था इस कारण कुछ दिन काम प्रभावित हुआ। वर्तमान में बारिश होने की वजह से अंडरब्रिज के अंदर पानी भर गया है जिससे वर्तमान में काम बंद है।