रायपुर। Raipur News केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट ई-गवर्नेंस पहल के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023 'स्वर्ण' रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मोर रायपुर एप को प्रदान किया गया है। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन संचालित स्मार्ट सिटीज मिशन के शहरों के लिए आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड-2022 की भी घोषणा हुई, जिसमें स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए आक्सी रीडिंग जोन लाइब्रेरी नालंदा परिसर को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवार्ड मिला है। इस प्रतियोगिता के सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए उत्कृष्ट कार्य की श्रेणी में शाला उन्नयन कार्यक्रम के तहत बीपी पुजारी स्कूल के भवन जीर्णोद्धार व अधोसंरचना निर्माण को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान मिला है।
ई-गवर्नेंस पहल के अंतर्गत मोर रायपुर एप की प्रणाली को उत्कृष्ट नवाचार माना गया है। इस एप्प के अंतर्गत डिजिटल डोर नंबर, नगर निगम से संबंधित करों के भुगतान, सेवा व शिकायतों के निवारण की प्रणाली तैयार कर नागरिक सेवाओं को हाइटेक करने की दिशा में किए गए पहल को केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा उत्कृष्ट मानते हुए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्रदान किया गया है। इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड-2022 के सामाजिक दृष्टिकोण की श्रेणी में गुजरात के वडोदरा व उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के प्रोजेक्ट के बाद बीपी पुजारी शाला भवन उन्नयन कार्यक्रम को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नवाचारों की श्रेणी में नालंदा परिसर को इनोवेशन अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस कैटेगरी में हुगली धारवाड़ व सूरत शहर के प्रोजेक्ट को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला है।
कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग तथा स्मार्ट खेती के लिए इंदौर में मिला सम्मान
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नागरिक केंद्रिक सेवाओं पर उत्कृष्ट शोध के लिए ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023’ स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इंदौर के ब्रिलियंट कंवेंशन सेटर में शुक्रवार को आयोजित ई-गवर्नेंस की दो दिवसीय 26वीं राष्ट्रीय कार्यशाला में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गिरीश चंदेल को केंद्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने स्वर्ण ट्राफी और प्रशस्ति पत्र के साथ 10 लाख रुपये नकद प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रबंध सूचना प्रणाली के नोडल अधिकारी डा. रवि सक्सेना तथा एनआइसी. के वैज्ञानिक अभीजित कौशिक भी उपस्थित थे। यह सम्मान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के क्राप डाक्टर 2.0 मोबाइल एप्पलीकेशन के माध्यम से कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से उन्नत एवं परिवर्तनकारी स्मार्ट खेती के लिए भारत सरकार द्वारा दिया गया है। इस मोबाइल एप्पलीकेशन को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और एनआइसी ने मिलकर तैयार किया है।