रायपुर। Raipur water Park इन दिनों पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। तेज धूप के बीच उमस लोगों को परेशान करने लगी है। ऐसे में राहत के लिए वे उद्यानों, नदियों और हरियाली से भरे पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। राजधानी के पास स्थित एमएम फन सिटी वाटर पार्क में भी इन दिनों रौनक बढ़ी हुई है। यहां सपरिवार पहुंचकर लोग रेन डांस और वेव पूल का मजा ले रहे हैं। फ्रेंड्स के ग्रुप भी एंजाय करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। पानी की बौछारों के बीच नहाने का मजा ही कुछ और है। लहरों के बीच समुद्र का अहसास करने, ऊंचाई से फिसलते हुए ठंडे-ठंडे पानी के बीच पहुंच जाने, इनका मजा लेने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। इतना ही नहीं, यहां खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध है। हफ्ते के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में यहां संख्या दोगुनी हो जाती है।
वेव पूल और रेन डांस में रहती है जमकर भीड़
एमएम फन सिटी उन सभी के लिए है, जो खुद को असीमित मस्ती और मनोरंजन में डुबोना चाहते हैं। राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जल मनोरंजन पार्क है। इसके अलावा मेदार वाटर स्लाइड, फैमिली पूल, वेव पूल, रेन डांस और एक विशेष किड्स जोन भी है। वेव पूल और रेन डांस के लिए समय निर्धारित है। इन दोनों का मजा दिन में पांच बार आधे-आधे घंटे के लिए एक से दो घंटे के बाद चलती है। परिसर के रेस्टोरेंट में वेज, नानवेज, साउथ इंडियन, चाइनीज के साथ बहुत तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं।
तैराकी पोशाक के साथ लाकर सुविधा भी
वाटर पार्क के प्रबंधक मनोज राउत ने बताया कि आंगुतकों के लिए वाटर पार्क तैराकी पोशाक सामान्य शुल्क के साथ उपलब्ध कराता है। पोशाक के लिए शुरू में 300 रुपये लिया जाता है। पोशाक जमा करने पर 200 रुपये वापस कर दिया जाता है। परिसर में लाकर सेवा भी उपलब्ध है। दो अलग-अलग लाकरों का शुल्क 350 और 180 रुपये है। वापसी के दौरान इसमें से क्रमश: 250 और 100 रुपये वापस कर दिया जाता है। एकल टिकट के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है। बच्चों के साथ एक वयस्क होना चाहिए।
500 रुपये से शुरू है शुल्क
सोमवार से शुक्रवार तक टिकट की कीमत 500 रुपये (कम से कम एक महिला सदस्य होनी चाहिए) रहती है जो शनिवार और रविवार को 550 हो जाती है, वहीं अगर समूह में कोई महिला सदस्य नहीं है तो कीमत 600 प्रति व्यक्ति और वीकेंड पर 650 रुपये होती है। फन सिटी में जाकर ठंडे पानी का मजा आप हफ्ते के सातों दिन ले सकते हैं। वाटर पार्क का समय सुबह 10:30 बजे से शाम छह बजे तक है। शनिवार और रविवार को शाम 6.30 बजे तक खुला रहता है।
ऐसे पहुंचें वाटर पार्क
एमएम फन सिटी रायपुर के गोढ़ी रोड पर बकतरा गांव में स्थित है। यह रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से 13 किलोमीटर और रायपुर रेलवे स्टेशन से 27 किलोमीटर की दूरी पर है। चूंकि यह राजधानी के बाहरी इलाके में है, इसलिए वहां पहुंचने का सबसे अच्छा साधन निजी वाहन होगा। आप सिटी बस से भी यहां जा सकते हैं लेकिन वाटर पार्क तक पहुंचने के लिए आपको डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी।