रायपुर। Raipur Energy Park: मन को ताजगी देने के लिए पार्क से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है। यहां के हरे भरे पेड़ मन काे आनंदित कर देते हैं। तो वहीं उद्यान में मनोरंजन के के लिए झूले, झरने और एडवेंचर की सामग्रियां शरीर को तरोताजा कर देते हैं। बच्चों के समर वेकेशन भी चल रहे है तोे उद्यानों में भीड़ ज्यादा देखने मिल रही है।
वैसे तो राजधानी में कई सुदंर-सुदंर उद्यान है लेकिन इन सबमें फुंडहर चौक के आगे वीआइपी रोड स्थित एनर्जी पार्क में लोगों की भीड़ अन्य पार्क से दोगुनी रहती है। कारण है यहां के संसाधन और पेड़ों से ढके विशाल भू-भाग जो आपको जंगनल की अनुभुति कराता है।
छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडिट) द्वारा स्थापित ऊर्जा शिक्षा पार्क एक अलग पार्क है। यह विभिन्न प्रकार के अक्षय और स्रोतों की पीढ़ी और उपयोग के विषय पर एक पार्क है, जो हरियाली, रंगीन फूलों, आकर्षक फव्वारे और अनूठे झरने के प्रचुरता के साथ सुंदर उद्यान से घिरा हुआ है। अगर आप शाम के समय पार्क जाते हैं तो सुदंर लाइटिंग के कारण पार्क की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। आपको प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खूब मस्ती भी मिलेगी। झूले, वाटरबोट और एडवेंचरस गेम्स आपको प्रफुल्लित कर देंगे।
बच्चों के लिए टाय ट्रेन, फूल पार्क की खुबसूरती में लगाते है चार चांद :
पार्क के टाय ट्रेन वाले एरिया में बना गार्डन जंगल जैसा ऐहसास देता है। इनके बीच से टाय ट्रेन गुजरती है। पार्क में मिनी आडोटोरियम भी बना हुआ है जिसमें रोलर कोस्टर के साथ अंतरिक्ष की सैर कराई जाती है। पार्क में प्रवेश करते ही एक छोटा वाटरफाल देखने को मिलता है। पार्क के अंदर कई तरह के खूबसूरत फांउटेन है।
ऊर्जा पार्क में कई तरह के सजावटी पौधे और फूल लगे हुए है। जो पार्क की खुबसूरती में चार चांद लगाता है और पर्यटकों को आकर्षित करता है। पार्क के अंदर जाने के लिए छोेटे बच्चे का शुल्क 10 रुपये और बड़ो के लिए 20 रुपये है। उसके बाद अंदर बोेटिंग, भोजन के लिए अलग शुल्क है। रायपुर रेलवे स्टेशन से ऊर्जा पार्क की दूरी लगभग 12 किमी है।
बच्चाें के साथ परिजन भी ले सकते है बोटिंग का आनंद :
एनर्जी पार्क में एक छोटा कृत्रिम झील है जहां बोटिंग की सुविधा है। प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क के साथ बोटिंग का मजा बच्चों के साथ माता पिता भी ले सकते है। पार्क की यादों को कैद करने के लिए सेल्फी पाइंट है जहां आप अपने परिवार के साथ फोटो खीचवा सकते है। दस साल की उम्र तक बच्चों के लिए सौर कारें हैं इन सौर कारों में बैटरी के माध्यम से एक सौर सेल शक्ति मोटर बनाने वाली छतें हैं। इसके साथ बच्चों केे लिए कई तरह के झूले आैर स्लाइडर है। जिसमें बच्चों की भीड़ लगी रहती है।