Raipur Crime: कोचिंग से घर जा रहे छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
प्रार्थी का बेटा तंमय काडू 27 नवंबर को कोचिंग से अपने घर जा रहा था कि टैगोर नगर चौक से दो बाइक में चार बदमाश आए। उसके गाड़ी के आगे पीछे चलाने लगे। तंमय ने इस बात पर टोका तो विवाद करने लगे। उसे रोक लिया गया।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Thu, 07 Dec 2023 07:43:05 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Dec 2023 07:43:05 PM (IST)
गिरफ्तार आरोपितों को निकाला गया जुलूस। पुलिस रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोचिंग से घर जा रहे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने तंमय काडू को दौड़ाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया था। कोतवाली थाना पुलिस ने हर्ष कोसले, अभय रक्सेल और रवि रक्सेल को गिरफ्तार किया। आरोपितों को जुलूस निकाला गया।
प्रार्थी प्रकाश काडू ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गली नं.चार महात्मा गांधी नगर अमलीडीह रायपुर में रहते हैं। प्रार्थी का बेटा तंमय काडू 27 नवंबर को कोचिंग से अपने घर जा रहा था कि टैगोर नगर चौक से दो बाइक में चार बदमाश आए। उसके गाड़ी के आगे पीछे चलाने लगे। तंमय ने इस बात पर टोका तो विवाद करने लगे। उसे रोक लिया गया।
बाइक से उतरकर उससे मारपीट करने लगे। तंमय ने वहां से भाग कर अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने दुकान में घुस कर बाहर निकाला और हत्या करने की नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं पीड़ित सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान गाड़ी नंबर के माध्यम से की गई।