रायपुर। OTT बदलते दौर के साथ मनोरंजन का तरीका भी बदलता जा रहा है। जहां पहले फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों और पीवीआर में लंबी लाइन लगाकर टिकट लेनी पड़ती थी, सैकड़ों की भीड़ में फिल्में देखने जाया करते थे। वहीं आज ओटीटी एप के माध्यम से युवा मूवी और वेबसीरीज का आनंद घर बैठे ले रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें समय का आभाव रहता है, वे मोबाइल पर ओटीटी एप के माध्यम से घर बैठे, और काम करते हुए मूवी और वेबसीरीज का आनंद ले रहे हैं। अच्छे और अलग तरह के कंटेंट होने की वजह से ओटीटी के यूजर्स तेज़ी से बढ़े हैं। ओटीटी मीडिया सर्विसेज ने मनोरंजन के नए अवसर तो उपलब्ध कराए, साथ ही कलाकारों के लिए भी नए अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया है। ओटीटी के माध्यम से कई कलाकारों को अपने अभिनय को दिखाने का एक मंच मिला है।
कोरोना के बाद आया उछाल :
कोरोना महामारी ने मनोरंजन के साधनों के भी तौर तरीके बदल दिए हैं। लाकडाउन के दौर में लोगों ने जमकर ओटीटी प्लेटफार्म्स पर समय गुजारा। नतीजा ये है कि आज भारत में 40 से ज्यादा ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म्स हैं, जहां उपयोगकर्ता को ओरिजिनल कंटेंट मिल रहा है। भारत में ओटीटी का मार्केट जिस तेजी से बढ़ रहा है। वेब सीरीज और ओटीटी पर रिलीज मूवीज नए रिकार्ड्स बना रही हैं। ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस ऐसे हैं जो फिल्मों की तरह ही वेब सीरीज पर फोकस कर रहे हैं।
फिल्म, वेबसीरीज के साथ टीवी शो के लिए ओटीटी प्लेटफार्म :
डिज्नी प्लस हाटस्टार, अमेजन प्राइम, वूट, जी 5, अल्ट बालाजी, सोनी लिव, नेटफ़्लिक्स एमएक्स प्लेयर आदि।
म्यूजिक के लिए ओटीटी प्लेटफार्म :
अमेजन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, गाना, गूगल प्ले म्यूजिक, हंगामा, जियो सावन, साउंड क्लाउड, स्पाटीफाई, विंक, यूट्यूब म्यूजिक आदि।
एक जगह बहुत सारा कंटेंट : गायत्री अग्रवाल
गुढ़ियारी निवासी प्रिया अग्रवाल का कहना है कि हाई-स्पीड इंटरनेट और किफायती स्मार्टफोन की बढ़ती उपलब्धता के साथ, भारतीय ओटीटी (ओवर-द-टाप) ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। ओटीटी प्लेटफार्म ने भारतीय दर्शकों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की है और भारतीयों के मनोरंजन के तरीके को बदल दिया है। यह मनोरंजन का एक बेहतरीन और आसान प्लेटफार्म है। बेहतरीन इसलिए है क्योंकि एक ही जगह पर मनोरंजन के लिए ओटीटी पर बहुत सारा मनोरंजक कंटेंट मिल जाता है। आसान इसलिए क्योंकि बिना कहीं जाए, एक ही जगह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है ओटीटी प्लेटफार्म :
ओटीटी यानि ओवर द टाप मीडिया सर्विसेज, ऐसी मीडिया सर्विसेस है जिसमें इंटरनेट, केबल, सैटेलाइट आदि के माध्यम से दर्शकों को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाता है। जहां पर मनोरंजन के लिए फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शोज आदि एक ही जगह पर उपलब्ध होते हैं। इसके लिए दर्शक को एक मासिक अथवा वार्षिक शुल्क का भुगतान करना होता है।