Raipur News: दोस्तों के साथ घूमने गया ब्लू वाटर, नहाते समय सेल्फी लेना पड़ा भारी, डूबने से किशोर की मौत
शरील उपाध्याय अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए मंगलवार की शाम को नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर गया था।
By Vinita Sinha
Edited By: Vinita Sinha
Publish Date: Wed, 05 Apr 2023 10:25:17 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Apr 2023 10:25:17 PM (IST)
रायपुर। Raipur News राजधानी रायपुर से लगे माना इलाके के नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुआ जब नहाते समय वह सेल्फी ले रहा था। मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में की गई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें मृतक 12वीं का छात्र है।
माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरील उपाध्याय अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए मंगलवार की शाम को नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर गया था। वहां नहाने के दौरान ही शरील ने मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश की तभी वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को दी।इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डूबे छात्र को तलाशने की कोशिश की लेकिन देर रात होने के कारण गोताखोरों ने तलाशी अभियान बंद कर दिया। बुधवार सुबह फिर से गोताखोर ब्लू वाटर में उतरकर किशोर को तलाशने में जुटे रहे। आखिरकार उसका शव मिला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पाइप कंपनी में आग, दमकल ने बुझाया
रायपुर। उरला इलाके के सिंघानिया चौक स्थित लक्ष्मी रूप पाइप कंपनी में बुधवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड अमले ने मोर्चा संभालते हुए आग की उठ रही लपटों पर पानी की तेज बौझार कर किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।