रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना में स्वामी विवेकानंद विमानतल में हवाई यात्रियों के लिए अगले पंद्रह दिनों के भीतर नई तीसरा एयरोब्रिज भी शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होते ही हवाई यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान में पहुंच सकेंगे। गुरुवार दोपहर विमानतल में तीसरे एयरोब्रिज पर ट्रायल रन किया गया। ट्रायल रन में सभी अधिकारी एयरोब्रिज के प्रदर्शन से संतुष्ट हुए।
इस संबंध में विमानन अधिकारियों का कहना है कि अब इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए अंतिम अनुमोदन के लिए दस्तावेज डीजीसीए के पास भेजा जाएगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है पंद्रह दिनों के अंदर यह तीसरा एयरोब्रिज शुरू हो जाएगा। माना स्थित स्वामी विवेकांनद विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि तीसरा एयरोब्रिज शुरू होने से हवाई यात्रियों को और फायदा होगा। विमानतल अथारिटी द्वारा हमेशा ही यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है।
देश के चुनिंदा विमानतल में शामिल
रायपुर विमानतल देश के उन चुनिंदा घरेलू विमानतलों में शामिल हो गया है,जहां एक साथ तीन एयरोब्रिज काम करेंगे। वर्तमान में रायपुर विमानतल में दो एयरोब्रिज काम कर रहे है। तीसरा एयरोब्रिज शुरू होने के बाद रायपुर से अप-डाउन करने वाले सभी विमानों के यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान में जा सकेंगे। इससे यात्रियों को विमान में बैठने के लिए धूप और बारिश का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वर्तमान में दो एयरोब्रिज होने की वजह से कई बार विमान को रनवे में ही रखा जाता है। इसके चलते हवाई यात्रियों को कई बार परेशानी उठानी पड़ती है। अब तीसरे एयरोब्रिज को शुरू करने के लिए डीजीसीए के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
2.50 करोड़ रुपये हुए खर्च
विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे एयरोब्रिज पर 2.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें दो करोड़ की राशि इक्यूपमेंट और 50 लाख रुपये कंस्ट्रक्शन पर खर्च हुए।