रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर शहर में फैले डेंगू के प्रकोप पर काबू पाने रोज की तरह नगर निगम के दो वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष साफ-सफाई के साथ जनजागरण अभियान चलाया।स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव प्रतिदिन निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणीग्रही और वार्ड पार्षदों के साथ वार्डों में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 में डेंगू जनजागरण, विशेष सफाई अभियान व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शहर के दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के खालबाड़ा, कुंदरापारा क्षेत्र में गुरूवार को विशेष सफाई अभियान के दौरान वार्ड पार्षद सुंदर जोगी ने अवलोकन किया। वार्ड में मच्छरों पर कारगर नियंत्रण पाने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर फॉगिंग,एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया। पूरे वार्ड में नालियों की सफाई कर कचरा उठवाकर चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर स्वच्छता कायम की गई।
इसी तरह लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद आकाशदीप शर्मा, गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद शीतल कुलदीप बोगा की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाकर घरों का सर्वे किया गया। कई घरों के विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाकर केमिकल दवा का छिड़काव करवाया गया।
इस मौके पर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन समेत अन्य पार्षदों ने कहीं पर भी पानी का जमाव नहीं होने देने, कूलरों को पूरी तरह सूखा और साफ रखने की अपील लोगों से की। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका शिविर में जाकर लगवाने को कहा।