PPF Investment Tips: पीपीएफ खाते में है कई सारे फायदे, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
PPF Investment Tips: पीपीएफ खाता केंद्र सरकार की योजना है,इसमें निवेश किए गए पैसे और रिटर्न सुरक्षित तथा गारंटीड होते है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 25 May 2023 06:59:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 May 2023 06:59:40 AM (IST)
PPF Investment Tips: रायपुर। पीपीएफ खाता केंद्र सरकार की योजना है, इसमें निवेश किए गए पैसे और रिटर्न सुरक्षित तथा गारंटीड होते है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) देश में सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ खाता भले ही एक रहता है लेकिन इसके फायदे बहुत से होते है।
कर विशेषज्ञ किशोर बरड़िया ने बताया कि यह फ्यूचर फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का शानदार प्लान है। सबसे अच्छी बात है कि यह योजना केंद्र सरकार की है और इसमें निवेश किए गए पैसे और रिटर्न सुरक्षित व गारंटीड होते है।
500 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
कर विशेषज्ञ का कहना है कि पीपीएफ खाता पूरी तरह से करमुक्त रहता है और आपको जबरदस्त रिटर्न भी देता है। पीपीएफ की ब्याज दर हर तिमाही में घोषित होती है। अप्रैल से जून 2023 तक पीपीएफ में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। इसमें एक वर्ष में 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख तक निवेश कर सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट में अगर आप हर माह एक हजार रुपये जमा करते है तो सालभर में यह 12 हजार हो जाएगा। 15 वर्ष में आपकी राशि एक लाख 80 हजार हो जाएगी। 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ही ब्याज देखा जाए तो आपके राशि में एक लाख 35 हजार 568 रुपये जुड़ेंगे। इस प्रकार 15 वर्षों में आपको तीन लाख 15 हजार 568 रुपये वापस मिलेंगे।
बच्चों के लिए भी खुलवा सकते है पीपीएफ अकाउंट
आप अपने बच्चों के लिए भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते है।बच्चों के लिए इससे काफी मदद मिल सकती है। अगर आप कम उम्र में बच्चे के लिए खाता खुलवाते है तो बच्चे के बड़े होने तक अकाउंट मैच्योर होगा। अगर पांच वर्ष के बच्चें का खाता खुलवाते है तो बच्चे के बड़े होने तक खाता मैच्योर होगा और उसके उच्च शिक्षा के लिए अच्छी राशि जमा हो जाएगी।