Pandit Ravi Shankar Shukla University रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी कालेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है, लेकिन आवेदन नहीं आ रहे हैं। खासकर निजी कालेजों में विज्ञान, कामर्स, कंप्यूटर आदि विषयों को छोड़ दें तो अन्य विषयों में जितनी सीटें हैं, उसके 35 फीसद ही आवेदन आए हैं।
सीटों को भरने के लिए अब तक पांच बार आवेदन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। शासकीय कालेजों में चौथे चरण में विज्ञान और कामर्स की 85 फीसद सीटें भर गईं। निजी कालेजों में पांचवें चरण के बाद भी इन विषयों की 40 फीसद सीटें खाली हैं। शिक्षाविदों का कहना है कि कि कोरोना के कारण विद्यार्थी दाखिले को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। कई विद्यार्थी अन्य राज्यों में डिप्लोमा करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना के चलते जा नहीं पा रहे हैं और यहां भी दाखिला नहीं ले रहे हैं।
डिग्री गर्ल्स कालेज में सीटें फुल
डिग्री गर्ल्स कालेज की प्रभारी प्राचार्य श्रद्धा गिरोलकर के बताया कि कालेज की सभी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है । डागा कालेज, साइंस कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज में भी दाखिला पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कई निजी कॉलेजों में गिनती के दाखिले हुए हैं। ऐसे स्थानों में रुकने की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थी चाहकर भी दाखिला नहीं ले पा रहे हैं।
बार-बार पोर्टल न खोला जाए
प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल को बार-बार खोला जा रहा है, ताकि विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकें। शासकीय कालेज से सेवामुक्त प्राचार्य डा. सीएस चौबे का कहना है कि बार-बार पोर्टल खोलने की प्रक्रिया को सबसे पहले बंद करनी चाहिए। हर बार एक ही विद्यार्थी का आवेदन कई कालेजों में दिखता है। कोराना संकट कब तक रहेगा यह कहा नहीं जा सकता, नया सत्र का आधा समय निकल गया है। विद्यार्थी इन सभी बातों का ध्यान रख कर आवेदन नहीं करना चाहते है।