Corona Compensation: कोरोना से हुई मौत में मुआवजे के लिए एक पन्ने का आवेदन, मृत्यु प्रमाणपत्र जरूरी
Corona Compensation: कोरोना मृत्यु का मुआवजा प्राप्त करने के लिए देने होंगे केवल तीन दस्तावेज। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में सबसे ज्यादा मौत।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 09:02:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 09:02:37 AM (IST)
रायपुर, राज्य ब्यूरो। Corona Compensation: कोरोना की वजह से मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रुपये दिया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के सभी कलेक्टरों को दिशा- निर्देश जारी किया गया है। यह राशि हासिल करने के लिए कोविड डेथ आडिट कमेटी (सीडीएसी) से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी है। एक पन्ने के आवेदन के साथ कुल तीन दस्तावेज जमा करना है। इसमें मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ आवेदक का आधार नंबर और बैंक पास बुक के पहले पन्ने की फोटो कापी शामिल है।
राज्य में 22 सितंबर तक सीडीएसी ने कोरोना की वजह से 13,563 मौतों की पुष्टि की है। इनमें सबसे ज्यादा 3,139 रायपुर, 1,797 दुर्ग और 1,207 मौत बिलासपुर जिले में हुई है। राजस्व विभाग के अफसरों ने बताया कि कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रविधान के अनुसार नहीं दी जाएगी।, बल्कि यह राशि राज्य आपदा मोचन निधि से दी जाएगी।
इससे उन परिवारों को काफी राहत मिलेगी, जिन्होंने अपने कमाने वाले एकलौते मुखिया को इस महामारी की वजह से खो दिया है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए नए दिशा-निर्देश में उनसे सिर्फ तीन दस्तावेज ही मांगे जा रहे हैं, ताकि मुआवजा पाने के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े।
कोरोना से मौत की स्थिति
जिला मौतों की संख्या
रायपुर 3,139
दुर्ग 1,797
बिलासपुर 1,207
रायगढ़ 978
जांजगीर-चांपा 833
कोरबा 579
धमतरी 545
राजनांदगांव 515
बलौदाबाजार 470
महासमुंद 365
बालोद 396
कबीरधाम 267
सरगुजा 245
बेमेतरा 236
सूरजपुर 224
कांकेर 223
जशपुर 212
गरियाबंद 194
बस्तर 188
कोरिया 176
मुंगेली 167
मरवाही 146
बलरामपुर 118
कोंडागांव 99
बीजापुर 55
दंतेवाड़ा 24
सुकमा 20
नारायणपुर 14
(नोट- मौतों की संख्या 22 सितंबर की स्थिति में)