Raipur News: एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में ओम साईं राम टीम ने देव भास्कर को हराया
Raipur News: मैच देखने आने वाले समाजजनों के लिए भोजन की व्यवस्था है। मैच प्रतिदिन शाम सात बजे से लेकर 11 बजे तक चलते हैं।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Wed, 06 Jan 2021 03:46:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Jan 2021 03:46:08 PM (IST)
रायपुर। Raipur News: सत्ती बाजार स्थित अम्बा देवी मंदिर परिसर मैदान में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवाओं और युवतियों की अलग-अलग टीमों के बीच जबरदस्त क्रिकेट का नजारा दिखाई दिया। दूसरे दिन तीन मैच हुए और तीनों ही मैच में जीत के लिए जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। पहला मैच ओम साईं राम और देव भास्कर टीम के बीच हुआ। पहले खेलते हुए ओम साईं राम ने आठ ओवर में 70 रन बनाए। इसके जवाब में देव भास्कर टीम ने शुरुआत तो जोरदार की, लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरने से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और ओम साईं राम ने मैच जीत लिया।
जय महाकाल ने जय भास्कर को हराया
दूसरे मैच में जय महाकाल और जय भास्कर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इसमें आखिरी दो ओवर में पड़े चार छक्कों के चलते जय महाकाल ने जीत हासिल की।
युवतियों की श्री टीम जीती
तीसरे मुकाबले में युवतियों की श्री टीम ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जय भवानी की टीम जीतते जीतते रह गई और 11 रन के अंतर से हार गई।
प्रतिदिन तीन मैच
आयोजक नवजागृति संगठन के लोकेश शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट महोत्सव में प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे हैं। एसपीएल यानी शाकद्वीपीय प्रीमियर लीग में जोरदार उत्साह छाया है। मैच देखने आने वाले समाजजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। मैच प्रतिदिन शाम सात बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। ठंड के बावजूद मैच देखने के लिए परिजन उत्साहित हैं।