रायपुर (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कड़े तेवर दिखाए हैं। शुक्रवार को आइजी-एसपी की बैठक में उन्होंने प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करने व नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए। नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टरों की बैठक के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने राजधानी के नए सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रदेश के सभी आइजी व एसपी संग बैठक की। उन्होंने पुलिस की छवि सुधारने के लिए ढाई साल से एक ही स्थान पर जमे और ऐसे पुलिसकर्मी जिनसे जनता को शिकायत है, उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। जनता का विश्वास जीतने के लिए उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में कड़ाई और आचरण में मानवीय संवेदना झलकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से जुड़ाव जरूरी है। कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।
सांप्रदायिक व अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को सांप्रदायिक और अराजक तत्व बड़ा रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना सूचना तंत्र विकसित करें क्योंकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है। साथ ही उन्होंने थाना, अनुविभाग, जिला और रेंज लेवल पर सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।
राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने वालों की करें पहचान
सीएम ने इंटरनेट मीडिया की मानिटरिंग के लिए सभी जिलों में स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छोटी घटनाओं का राजनीतिक लाभ लेने अवसरवादी तत्व अफवाह, दुष्प्रचार और भ्रामक समाचार फैलाते हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई करना जरूरी है।
चिटफंड कंपनियों की संपत्ति करें कुर्क
बैठक में अफसरों ने बताया कि प्रदेश में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर और पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी एसपी-आइजी को चिटफंड कंपनी के शेष फरार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसपी को इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर व एसपी आपसी समन्वय बनाकर चिटफंड कंपनियों की अन्य संपत्तियों को चिह्नांकित कर उसे तत्काल कुर्क करने की कार्रवाई करें।
सीएम ने यह भी दी नसीहत
- ढाई वर्षों से एक ही स्थान, थाने पर जमे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा तबादला।
- जिन पुलिस वालों से जनता नाराज है, उनकी पहचान कर आइजी करें तबादला
- फील्ड के अधिकारी शाम को फील्ड में निकलें, इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा।
- आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापसी के कार्य को त्वरित गति से पूरा करें
- चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर व पदाधिकारियों को तत्काल करें गिरफ्तार
- इंटरनेट मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई