नीट काउंसलिंग: छत्तीसगढ़ में राज्य कोटे की 11,22 मेडिकल सीटों के लिए आए 5947 आवेदन
प्रदेश में एमबीबीएस की 1320 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इसमें 15 फीसद आल इंडिया कोटे के छात्रों को दाखिला मिलेगा।
By Sanjay Srivastava
Edited By: Sanjay Srivastava
Publish Date: Sun, 30 Jan 2022 11:21:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Jan 2022 11:21:00 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य कोटे की करीब 11,22 मेडिकल सीटों के लिए पहचे चरण के काउंसिलिंग प्रक्रिया में 5947 छात्रों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक मेरिट सूची रविवार को जारी की जा सकती है। एमबीबीएस व बीडीएस की सीटों के लिए पहले चरण में काउंसलिंग को आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को समाप्त हो चुकी है।
प्रदेश में एमबीबीएस की 1320 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इसमें 15 फीसद आल इंडिया कोटे के छात्रों को दाखिला मिलेगा। जबकि 85 फीसद सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित है। ऐसे में राज्य कोटे के लिए करीब 1122 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। राज्य कोटे के सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि सात फरवरी 2022 होगी।
राज्य में शासकीय मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें
कालेज - सीटें
रायपुर - 180
बिलासपुर - - 180
अंबिकापुर - - 100
जगदलपुर - 125
राजनांदगांव - 125
रायगढ़ - 60
कांकेर - 100
निजी मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें
कालेज - सीटें
रिम्स रायपुर - 150
श्रीशंकराचार्च मेडिकल कालेज - 150
श्रीबालाजी इंटिट्यूट आफ मेडिकल साइंस रायपुर - 150
प्रदेश में बीडीएस की सीटें
राज्य में बीडीएस की कुल 600 सीटें हैं। इसमें 100 शासकीय और 500 प्राइवेट डेंटल कालेजों में सीटें हैं। शासकीय रायपुर डेंटल कालेज में 100, बिलासपुर के दो प्राइवेट डेंटल कालेजों समेत, रूंगटा डेंटल कालेज, मैत्री डेंटल कालेज व छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज में 100-100 सीटें हैं।