नई कार खरीदने मन है तो मार्केट में आ रही है सिट्रोएन की खास लुक वाली ये शानदार कारें, कीमत 5.98 से शुरू
Auto News: यदि आप सिट्रोएन की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही इस कंपनी की कारें रायपुर में भी उपलब्ध होंगी।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 13 Mar 2023 04:43:29 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Mar 2023 04:43:29 PM (IST)
रायपुर। Auto News: भारतीय कार बाजार में पांच से 10 लाख रुपये के बजट में आपको यूं तो बहुत-सी कारें मिल जाएंगी, लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन की हो रही है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की कारें अपनी खास डिजाइन, कंफर्ट, स्पेस और परफार्मेंस के चलते लोगों का ध्यान खींच रही है। इसकी रेंज भी 5.98 लाख से 11.50 लाख रुपये तक है। यानी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। यदि आप सिट्रोएन की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इंदौर, भोपाल या किसी महानगर जाने की आवश्यक नहीं है। जल्द ही इस कंपनी की कारें रायपुर में भी उपलब्ध होंगी। कंपनी अपनी नई डीलरशिप रायपुर में शुरू करने जा रही है।
फ्रांसिसी कंपनी राजधानी में रखने जा रही कदम, ग्राहकों का इंतजार होगा खत्म
कंपनी के अनुसार, चाहे आप सिट्रोएन की सी5 एयरक्रास देख लें या फिर सी3 हैचबैक, दोनों की अपनी खूबियां हैं। गाड़ी की बनावट के हिसाब से कंपनी इसे हैचबैक बोल रही है, जबकि दूसरी कंपनी इसे मिनी या माइक्रो एसयूवी का नाम दे चुकी होती। कंपनी का कहना है कि इन कारों में आकर्षक लुक के साथ ही सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक में भी उपलब्ध
रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि सिट्रोएन की कारें पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक में भी तीन-तीन वेरियंट में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही कंपनी की कारें रायपुर में उपलब्ध होने वाली हैं। इन दिनों ग्राहकों द्वारा इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें एक बार की चार्जिंग में 320 किलोमीटर तक चलती हैं।
बैटरी 57 मिनट में होगी चार्ज
सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार में 29.2 किलोवाट की बैटरी दी जा रही है। यह हाई एनर्जी डेंसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी है, जो नेचुरल एयर कूल्ड होगी। कंपनी के अनुसार बैटरी को 15 एंपीयर के प्लग से 10-100 प्रतिशत चार्ज करने में साढ़े 10 घंटे का समय लगेगा, जबकि डीसी फास्ट चार्जिंग द्वारा 57 मिनट में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।