Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है।
वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान दलों के वापस लौटने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सुकमा जिले में अब तक 20 दल चुनाव संपन्न कराकर सुरक्षित वापस लौट चुके हैं। इनमें से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों से पांच दलों को हेलीकाप्टर के जरिए लाया गया है। सभी एक-एक कर मतदान समाग्रियों को स्टांग रूम में जमा कर रहे हैं।
Chhattisgarh election voting निर्वाचन आयोग ने शाम पांच तक हुई वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए है। पहले चरण की 20 सीटों पर 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर जिले भानुप्रतापपुर सीट पर हुई है। यहां 79.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम वोटिंग बीजापुर सीट में हुई है। यहां मतदान का प्रतिशत 40.98 रहा।
पंडरिया – 71.06
कवर्धा- 72.89
खैरागढ़- 76.31
डोंगरगढ़- 77.40
राजनांदगांव- 74.00
डोंगरगांव- 76.80
खुज्जी- 72.01
मोहला-मानपुर- 76.00
अंतागढ़ – 70.72
भानुप्रतापुर- 79.10
कांकेर- 76.13
केशकाल- 74.49
कोंडागांव- 76.29
नारायणपुर- 63.88
बस्तर- 71.39
जगदलपुर- 75.00
चित्रकोट- 70.36
दंतेवाड़ा- 62.55
बीजापुर- 40.98
कोंटा- 50.12
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में थाना अरनपुर के अंतर्गत सुरक्षाबलों ने दो प्रेशर आइईडी बरामद किया है। सीआरपीएफ 111वीं बटालियन की सी कंपनी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने आइईडी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी व मतदान दलों केा नुकसान पहुंचाने की नियत से इसे प्लांट किया था। फिलहाल जवानों बम को निष्क्रिय कर दिया।
कांकेर में नक्सलियों मतदान खत्म होते ही पर्चा फेंककर कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मंतूराम पवार को धमकी दी है। नक्सलियों ने मंतूराम पवार पर 30 करोड़ गबन करने का आरोप लगाते हुए जनअदालत में सजा सुनाने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह पर्चे बांदे मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे 25 पर फेंके हैं। यह सड़क उलिया माड़पखांजुर को बांदे पखांजुर मार्ग से जोड़ती है। नक्सलियों ने पर्चे पर दोनों नेताओं को जन अदालत पर आने का फरमान जारी किया
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो गया। इसी बीच सुकमा जिले के मिनपा के पास से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मिनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात थे। पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चली।
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इसका उदाहरण डोंगरगढ़ में देखने को मिला। यहां मतदान केंद्र क्रमांक 140 पर सरदार अमृत सिंह शादीशुदा जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचे। मतदान के बाद सरदार अमृत सिंह ने लोगों से वोट की अपील की। पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय रही।
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर मतदान तीन बजे खत्म हो गया। प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। बतादें कि चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित इन अति संवेदनशील दस सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया था। जिन 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, उसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीट शामिल है।
CG Chunav Voting Phase 1: छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव कराने गए बीएसएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की खबर आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बांदे थाना क्षेत्र के माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक मुठभेड़ हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना
Chhattisgarh Election Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े इस प्रकार है-
पंडरिया - 39.44, कवर्धा- 41.67, खैरागढ़- 44.27, डोंगरगढ़- 41.10, राजनांदगांव- 38.00, डोंगरगांव- 39.00, खुज्जी- 46.67, मोहला-मानपुर- 56.00, अंतागढ़ - 55.65, भानुप्रतापुर-61.83, कांकेर- 61.80, केशकाल- 52.66, कोंडागांव- 54.04, नारायणपुर- 46.00, बस्तर- 44.14, जगदलपुर- 45.81, चित्रकोट- 34.16, दंतेवाड़ा- 41.21, बीजापुर- 20.09, कोंटा- 30.27।
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव आयोग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम बीजापुर में 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
Chhattisgarh Voting Phase 1 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच नारायणपुर जिला के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
Chhattisgarh Voting Phase 1 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चित्रकोट के प्रत्याशी दीपक बैज ने चित्रकोट के गढ़िया पोलिंग बूथ में मतदान किया। बैज के साथ उनकी अपनी मां और पत्नी भी मौजूद थीं। वोट डालने के बाद दीपक बैज उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा, यह मतदान ऐतिहासिक होगा। यह मतदान बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए होगा।
Chhattisgarh chunav voting 2023: नक्सल प्रभावित 2,431 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस वेब कास्टिंग की निगरानी केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली व रायपुर के निर्वाचन कार्यालय में बैठे अधिकारी कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान प्रक्रिया या बूथों में अभी तक किसी भी प्रकार की रूकावट या मतदान को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की जानकारी सामने नहीं आई है।
Chhattisgarh Election 2023: डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बूथ क्रमांक 150 में ईवीएम मशीन खराब हो गया। ईवीएम में खराबी के चलते लगभग 20 मिनट तक मतदान रुकी रही। 20 मिनट बाद ईवीएम मशीन को सुधार कर मतदान फिर से शुरू हुआ। इस दौरान मतदाता तब तक मतदान केंद्र पर बैठे रहे।
Chhattisgarh Voting Phase 1 2023: छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार दुरमा व बंडा के जंगलों में पुलिस व डीआरजी की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि नक्सली यहां मतदान प्रभावित करने आए थे। लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद घटनास्थल से भाग गए। फिलहाल फायरिंग रुक गई। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Chhattisgarh Voting Phase 1 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के वोटर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 सीटों पर हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में 22..18 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दो घंटे में जहां 9.93 प्रतिशत वोट पड़े थे वहीं अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत दोगुने से अधिक बढ़ गया है। 11 बजे तक कुल 22.18 प्रतिशत मतदान हो गया। कांकेर में सबसे ज्यादा 34.65 प्रतिशत तो बीजापुर में सबसे कम 9.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कांकेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरहरपुर क्षेत्र में तीन मतदान केंद्र 146, 147, 148 बनाए गए हैं। यहां पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची हुई है, जो जमीन पर बैठकर अपने मतदान देने का इंतजार कर रही हैं।
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर जारी मतदान को लेकर बस्तर रेंज के आइजी सुंदरराज पी. ने कहा, आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं।
#WATCH छत्तीसगढ़: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि… pic.twitter.com/ClUbmvNV92
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे। pic.twitter.com/O8Dh3RBx62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की। पूर्व सीएम ने कहा, भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है, क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?
#WATCH राजनादगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी...भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार… pic.twitter.com/nMP5jJjJrz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है। पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा अंतागढ़, कांकेर, भानुप्रतापपुर में मतदान हुआ है। सुबह नौ बजे तक अंतागढ़ में 17. 44, भानुप्रतापुर में 16.9, कांकेर में 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अलावा कोंटा- 4. 21, बीजापुर- 4.5, दंतेवाड़ा- 10.1, चित्रकोट- 2.5, जगदलपुर- 6.41, बस्तर- 5.55, नारायणपुर- 11.00, कोंडागांव-14, केशकाल-12.8, कांकेर-15.09, भानुप्रतापुर- 16.9, अंतागढ़ – 17. 44, मोहला-मानपुर- 9.00, खुज्जी- 7.0, डोंगरगांव- 12.4, राजनांदगांव- 5.00, डोंगरगढ़- 9.0, खैरागढ़- 6.0, कवर्धा- 13.0, पंडरिया – 12.00 प्रतिशत वोटिंग हुई।
Chhattisgarh chunav voting 2023: बस्तर जिले का अति संवेदनशील इलाका चांदामेटा गांव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह है। यहां 350 मतदाता है। अब तक 40 मतदाताओं ने मतदान किया है। ऐसा गांव, जहां आधी आबादी नक्सल संगठन में जा चुकी थी। पिछले वर्ष यहां कैंप स्थापित किए जाने के बाद ग्रामीण एक बार फिर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। कुछ माह पहले खोले गए स्कूल में सुरक्षा बल के साये में मतदान जारी।
CG Chunav voting phase 1: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदान के बीच राहुल गांधी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की गारंटी। हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं! छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। यहां पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2023
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:
✅किसानों का कर्ज़ माफ
✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
✅धान पर ₹3,200 MSP
✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
✅तेंदूपत्ता के लिए…
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है। सुबह से पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।
#WATCH छत्तीसगढ़ चुनाव | सुकमा: नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
(वीडियो सोर्स: CRPF 150 बटालियन) pic.twitter.com/eV1Eu9gr5e
CG Chunav Voting Phase 1: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से मतदान के लिए अपील की है। पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
CG Chunav Voting Phase 1: दंतेवाड़ा के नकुलनार मतदान केंद्र में मतदाताओं और सुरक्षा बलों के बीच विवाद की स्थित उतपन्न हो गई। नकुलनार पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ जवानों और मतदाताओं के बीच जमकर बहस हुई। नकुलनार पोलिंग बूथ पर जवान बिना मतदाता पर्ची के अंदर प्रवेश करने और अहाते में मोबाइल लेकर जाने की बात पर विवाद हो गया। दरअसल, नकुलनार मतदान केंद्र आदर्श केंद्र है, यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है, लेकिन मोबाइल लेकर सीआरपीएफ जवान आपत्ति जता रहे हैं।
CG Chunav Voting Phase 1: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं ऐसे में मोहला मानपुर से खबर आ रही है कि औंधी के मतदान केंद्र क्रमांक 226 में ईवीएम मशीन खराब हो गया है, जिससें लोगों को परेशानी हो रही है। अब तक छह लोगों ने मतदान किया है।
Chhattisgarh Election Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला।
#WATCH सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला। pic.twitter.com/zmXW8p61vx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं। मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये हमारा संवैधानिक अधिकार है।
#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं... मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये हमारा संवैधानिक… pic.twitter.com/TtTbGLFYv1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
#WATCH | After casting his vote for the Chhattisgarh Assembly elections, Congress candidate Mohan Markam from Kondagaon says I am confident that I will win for the third time from Kondagaon. BJP cannot compete with Congress in Chhattisgarh, that is why they are using ED....… pic.twitter.com/e7AQXAqXLK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है।
#WATCH नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति… https://t.co/pucbWQ89qw pic.twitter.com/lypBKOGfFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Election Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में आइईडी ब्लास्ट की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तोंडामरका के पास आइईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में कोबरा 206 का जवान घायल हो गया। जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। आइईडी ब्लास्ट में निरीक्षक श्रीकांत का पैर जख्मी हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा। फिलहाल जवान की हालत ठीक बताई जा रही है।
CG Chunav Voting Phase 1: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। कोंडागांव में भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री लता उसेंडी और कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री मोहन मरकाम ने मतदान किया। कोंडागांव सीट पर लता उसेंडी और मोहन मरकाम एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। 2018 में मोहन मरकाम ने लता उसेंडी को मात दी थी।
Chhattisgarh Chunav Voting 2023: नारायणपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मतदान किया। मतदान के बाद भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने जीत का दावा किया। साथ ही बस्तर संभाग की लोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। बतादें कि इस सीट पर केदार कश्यप का सीधा मुकाबला कांग्रेस के चंदन कश्यप से है।
#WATCH बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। pic.twitter.com/qiHqIePN85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
सुदुर वनांचलों में भी इस बार 126 बूथ बढ़ा दिए गए हैं, लिहाजा बस्तर के ग्रामीणों को अब अपने आसपास के मतदान केंद्रों में ही मताधिकार का अवसर मिल सकेगा। इसके अलावा पहली बार सभी मतदाताओं को अमिट स्याही लगाई जाएगी।
पिछले चुनावों में बंदूक और आतंक के दम पर आम मतदाताओं को दहशत में रखने वाले नक्सलियों के खिलाफ चुनाव आयोग इस बार डटकर मोर्चे पर हैं। सुरक्षा बल के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 198 पुरुष व 25 महिला हैं। इस चरण में प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
बस्तर संभाग के 127 गांवों में पहली बार वहां के मतदाता गृहग्राम में मतदान करेंगे। नक्सली खतरे व अन्य कई कारणों से इन गांवों में मतदान केंद्र स्थापित नहीं किया जाता था। यहां के मतदाताओं को समीपवर्ती बसाहट क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों में वोट डालने जाना पड़ता था। इस बार लगभग सौ मतदान केंद्रों की मूल गांवों में वापसी हुई है। मतदाता संख्या बढ़ने से कुछ नए केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। सर्वाधिक 20 नए मतदान केंद्र कोंटा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं।
पंडरिया(सामान्य) -नीलकंठ चंद्रवंशी - भावना बोहरा
कवर्धा(सामान्य) -मोहम्मद अकबर - विजय शर्मा
खैरागढ़(सामान्य) -यशोदा वर्मा - विक्रांत सिंह
डोंगरगढ़(एससी) -हर्षिता स्वामी बघेल - विनोद खाडेकर
राजनांदगांव(सामान्य) -गिरीश देवांगन - डा. रमन सिंह
डोंगरगांव(सामान्य) - दलेश्वर साहू - भरत लाल वर्मा
खुज्जी(सामान्य) - भोलाराम साहू - गीता घासी साहू
मोहला-मानपुर(एसटी)- इंद्रशाह मंडावी- संजीव साहा
विधानसभा सीट- कांग्रेस प्रत्याशी - भाजपा प्रत्याशी
अंतागढ़(एसटी)- रूपसिंह पोटाई - विक्रम उसेंडी
भानुप्रतापुर(एसटी)-सावित्री मंडावी- गौतम उइके
कांकेर(एसटी) -शंकर ध्रुव- आशाराम नेताम
केशकाल(एसटी)-संतराम नेताम - नीलकंठ टेकाम
कोंडागांव(एसटी) -मोहनलाल मरकाम- लता उसेंडी
नारायणपुर(एसटी) -चंदन कश्यप - केदार कश्यप
बस्तर(एसटी) -लखेश्वर बघेल - मनीराम कश्यप
जगदलपुर(सामान्य) - जतीन जायसवाल- किरण सिंहदेव
चित्रकोट(एसटी)-दीपक बैज - विनायक गोयल
दंतेवाड़ा(एसटी)-के.छविंद्र महेंद्र कर्मा- चेतराम अरामी
बीजापुर(एसटी) -विक्रम मंडावी - महेश गागड़ा
कोंटा(एसटी) कवासी लखमा- सोयम मुका
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र