Job In Chhattisgarh Police: सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
Job In Chhattisgarh Police: उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 21 को शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़ा दी गई है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 01 Nov 2021 12:12:37 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Nov 2021 12:12:37 PM (IST)
Job In Chhattisgarh Police: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सुबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 21 को शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना माप में छूट दी गई है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार, एसआइ और प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए गए थे। इस विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई थी।
वहीं राज्य शासन की ओर से अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई औ सीना माप में छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी और न्यूनतम सीना माप अहर्ता में छूट देते हुए सीना बिना फुलाये 78 सेमी. और फुलाने पर 83 सेमी. किया गया है। शेष अहर्ताएं पूर्व में जारी विज्ञापन के मुताबिक रहेंगी।
टिकेश्वरी बनीं थाई बाक्सिंग में पहली महिला एशियन रेफरी
थाई बाक्सिंग इंडियन फेडरेशन द्वारा 31 अक्टूबर और एक नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित डिजिटल रेफरी सेमिनार में प्रदेश से रायपुर की टिकेश्वरी साहू एक मात्र महिला प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि गुजराती स्कूल रायपुर की कोच टिकेश्वरी साहू राष्ट्रीय रेफरी और अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रही हैं। इस सेमिनार उपरांत आनलाइन परीक्षा के बाद टिकेश्वरी साहू एशियन रेफरी पैनल में शामिल हो जाएंगी। आफलाइन और वेबिनार के माध्यम से आयोजित इस डिजिटल रेफरी सेमिनार में छत्तसीगढ़ थाई बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन भी अपना व्याख्यान देंगे।