रायपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन-2022 परीक्षा के लिए इस बार राज्य में छह की जगह 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं देशभर में 501 शहरों में जेईई मेन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के रायपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर, जांजगीर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा और रायगढ़ में परीक्षा केंद्र के लिए अनुमति मिली है।
इससे दूर-दराज व ग्रामीण अंचलों से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को लाभ होगा। पास में ही परीक्षा केंद्र होने से छात्राें के समय की बचत होगी। परीक्षा की तैयारी के लिए भी समय मिलेगा। बता दें जेईई परीक्षा के लिए छात्र 31 मार्च तक आवेदन मंगाया गया है।
परीक्षाओं का आयोजन 21, 24, 25, 29 अप्रैल, एक व चार मई को आनलाइन माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश में हर साल करीब 19 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों से छात्राें का मोह भंग हो रहा है, ऐसे में इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की संख्या और बढ़ सकती है।
इन कालेजों में होगा चयन
बता दें जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले छात्र वाले इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होते हैं। इसमें जेईई मेन-2022 पेपर-1 में 31 एनआइटी, 25 आइआइआइटी और 28 जीएफटीआइ कालेजों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाते हैं। इसमें देशभर के छात्र हिस्सा लेते हैं।
छत्तीसगढ़ में जेईई मेन परीक्षा केंद्र बढ़ना छात्राें के लिए अच्छी सुविधा है। केंद्र बढ़ने से दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों का समय बचेगा। -योगेश सोनी, जेईई, नीट एक्सपर्ट
सुरेंद्र को मिला निम्मु चिन्ना लक्ष्मी नंदा अवार्ड
शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू को निम्मु चिन्ना लक्ष्मी नंदा अवार्ड से सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार पिछले दिनों भारतीय आदिम जाति सेवक संघ नई दिल्ली के 74 वार्षिक कौसिंल की बैठक में दी गई।सुरेंद्र को को यह पुरस्कार बाल अधिकार, महिला अधिकार,नशा मुक्ति,मानव व्यापार,बाल विवाह रोकने जन-जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और लाकडाऊन में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया है।पुरस्कार के तौर पर 11 हजार रुपये का चेक,साल,सर्टिफिकेट और शील्ड दिया गया।अवार्ड मिलने पर साहू को अनेक संगठनों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है।