JEE Advanced 2021 Chhattisgarh: हर दिन 12 घंटे की पढ़ाई, तनाव दूर करने छात्र करते थे ध्यान और योग
JEE Advanced 2021 Chhattisgarh: कम्प्यूटर साइंस लेकर आइआइटी में पढ़ाना चाहते हैं टापर।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sat, 16 Oct 2021 08:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Oct 2021 08:05:50 AM (IST)
JEE Advanced 2021 Chhattisgarh: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंडियन इंस्टिट्यूट आफ टेक्नाेलाजी (आइआइटी) देश का सबसे बड़ा ऐसा प्रतिष्ठित इंजीनिरिंग संस्थान है। इंजीनियर बनने का सपना देखने वाला हर छात्र यहां पढ़ाना चाहता है। लेकिन मंजिल उन्हें ही मिलती है, जो लक्ष्य तय कर जी-जान से उसे पाने में जुट जाते हैं।
आइआइटी में दाखिले के लिए जेईई-एडवांस्ड 2021 परीक्षा में छत्तीसगढ़ के टापर भिलाई निवासी ऋषभ गहरवार और अयोन घोष समेत अन्य चयनित छात्रों ने कड़ी मेहनत से आइआइटी की सीट सुनिश्चित करने में कामयाब रहे। एलन कोचिंग सेंटर के रायपुर सेंटर हेड कुनाल सिंह ने कहा कि आल इंडिया 110 रैंक लेकर ऋषभ गहरवार ने छत्तीसगढ़ में टाप किया।
वहीं राज्य के ही अयोन घोष ने एआइआर 135 और अंशुल वर्मा ने एआइआर 147 प्राप्त की है। इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी।
पांच घंटे कोचिंग में, सात घंटे सेल्फ स्टडी
आल इंडिया 110 रैंक लेकर छत्तीसगढ़ राज्य मे टाप करने वाले भिलाई के ऋषभ गहरवार बताया कि पढ़ाई के दौरान शुरू से ही आइआइटी से इंजीनिरिंग करने का सपना था। इसके लिए कक्षा-10 से जुट गया। करीब पांच घंटे की कोचिंग क्लास और सात घंटे का सेल्फ स्टडीज रहता था।
रायपुर। अपने माता-पिता के साथ (मध्य में) ऋषभ गहरवार। - नईदुनिया।
कोचिंग ज्चाइन करने के बाद कई पढ़ाई से संबंधित कई संकाओं का समाधान हुआ। घर वाले पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करते। कोचिंग क्लास के टीचरों का भी सपोर्ट मिला। जिससे परीक्षा में बेहतर अंक आए। ऋषभ ने कहा कि आइआइटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
घंटों पढ़ाई, तनाव दूर करने करता था ध्यान व योग
जेईई-एडवांस्ड में 135 अंक लाने वाले भिलाई के अयोन घोष ने बताया कि बचपन से ही कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहता था। मेरा लक्ष्य तय था, इसके लिए आइआइटी में ही पढ़ना है। इसके लिए पिछले दो साल से लगातार 10 से 12 घंटे तैयारी की। तनाव दूर करने के लिए ध्यान व योग नियमित करता।
रायपुर। जेईई-एडवांस्ड में 135 अंक हासिल करने वाले अयोन घोष। - नईदुनिया।
एक घंटे फूटबाल खेलने के लिए भी समय निकालता। लगन और मेहनत से किसी भी काम को करें तो परिणाम बेहतर ही आते हैं। जेईई-एडवांस्ड में अच्छे अंक आने के बाद अब मद्रास या कानपुर आइआइटी से कम्प्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करना है। उम्मीद है, दोनों में से एक आइआइटी में दाखिला जरूर मिलेगा।