रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Cyber Crime: ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। लोगों को लाख जागरूक करने के बाद भी शातिर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। रविवार को थानों में कार्यरत पुलिस कर्मियों को साइबर अपराधों की रोकथाम, बचाव व साइबर संबंधी अन्य तथ्यों की विस्तृत जानकारियां दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में साइबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा रायपुर जिले के समस्त थानों से दो-दो कर्मचारियों को ऑनलाइन साइबर ठगी, साइबर पोर्टल एवं कॉल डिटेल रिकॉर्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में वर्तमान समय में तेजी से अपना पैर पसार रहें साइबर अपराध, आन लाइन फ्राड और इंटरनेट मीड़िया से संबंधित अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा एवं बचाव के लिए कर्मचारियों को कई महत्वूपर्ण जानकारियां दी गई। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर के तहत वर्तमान में फायनेंशियल फ्राड के मामलों को रोकने के लिए जारी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) के संबंध में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
ताकि किसी भी पीड़ित को साइबर सेल आने की आवश्यकता ना पड़े और थाना स्तर पर इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित को त्वरित राहत देकर साइबर ठगों के जाल से बचाया जा सके। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित थानों के कर्मचारियों को सीडीआर विश्लेषण के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सीडीआर व अन्य कई जानकारियों को सीधे ई-मेल के माध्यम से भेजने व प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई।
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल इस पोर्टल के माध्यम से आम जनता अपने साथ हुए फाइनेंशियल फ्रॉड से संबंधित मामलों की शिकायतें सीधे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आम जनता फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के साथ ही पोर्टल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260 में भी फोन कर घटना के 24 घंटे के भीतर दर्ज करा सकते हैं।
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड, साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए https://cybercrime.gov.in/ टाइप कर साइट में विजिट किया जा सकता है।