रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतांतरण के कथित मामले को लेकर पुरानी बस्ती थाने में रविवार को जमकर हंगामा हो गया। बजरंग दल, भाजयुमो और एबीवीपी के लोग सूचना पाकर काफी बड़ी संख्या में पहुंच गए। थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे पादरी को देखर संगठन के लोग भड़क गए और वहीं पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी यदुमणी सिदार को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, थाने की जिम्मेदारी नितेश सिंह ठाकुर को सौंपी गई है। सीएसपी पुरानी बस्ती को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने निर्देश दिया गया है।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटागांव इलाके में मतांमरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों थाना बुलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और थाने के अंदर घुसकर हाथापाई कर दी। जिससे बवाल मच गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। थाना प्रभारी के कक्ष के सामने ही अचानक यह घटना घटित हो गई। इस बीच समुदाय विशेष की कुछ महिलाएं भी पहुंच गई और उन्होंने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया। संवेदनशील मामले की जैसे ही जानकारी हुई गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस थाना पहुंच गए थे।
थाना परिसर में प्रार्थना, बाहर हनुमान चालीसा
तकरीबन तीन घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मतांतरण करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। थाना परिसर में एक समुदाय के लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना करने लगे वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।
मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने कहा कि पुरानी बस्ती थाना में एक पक्ष आवेदन देने के लिए आया था कि भाटागांव इलाके में जबरन मतांतरण कराया जा रहा है। इस पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था। इसी बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचकर झूमाझटकी करने लगा। मामले की जांच कर अपराध कायम कर लिया गया है।