Raipur News: फाइव डब्ल्यू और वन एच फार्मूले का प्रयोग कर बन सकते हैं बेहतर वक्ता, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स
लोगों के सामने अपनी बातों को कैसे रखें और अपनी बातों को कैसे रोचक बनाया जा सकता है। एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Fri, 17 Mar 2023 04:56:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Mar 2023 04:56:27 PM (IST)
रायपुर। वामा कैपिटल और वामा अंजली के संयुक्त तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास पर आधारित ईपीएस यानी इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता जेएफएस अमिताभ दुबे ने सभी को लोगों के सामने अपनी बातों को कैसे रखें और अपनी बातों को कैसे रोचक बनाया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी देते हुए बहुत सारी गतिविधियां भी कराई गईं।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, दूसरे दिन बिंदास बोल प्रशिक्षण के आखिरी दिन मेरे विचार मेरे अंदाज के माध्यम से जेसीआइ वामा कैपिटल और जेसीआइ वामा अंजली के सदस्यों ने बेबाक तरीके से, निर्भय होकर अपनी बात को कहने की कला सीखी। प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय सदस्यों को उनकी भागीदारी और सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया।
इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग के लिए बताया फार्मूला
प्रवक्ता जेएफएस अमिताभ दुबे ने ईपीएस यानी इफेक्टिव पब्लिक स्पिकिंग का सूत्र बताते हुए कहा कि लोगों के सामने प्रभावशील तरीके से बोलने के लिए फाइव डब्ल्यू और वन एच फार्मूले का प्रयोग करना चाहिए यानी फाइव डब्ल्यू में क्या, कहां, कितना, किनके और क्या और वन एच में कैसे का प्रयोग करना चाहिए, तभी आप अपनी बातों को प्रभावशाली तरीके से लोगों के सामने रख सकते हैं।
लोगों के सामने बात करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
प्रवक्ता जेएफएस अमिताभ दुबे ने बताया कि लोगों से बात करते वक्त अपनी बातों को उनके समक्ष इस तहर से प्रस्तुत करना चाहिए कि उनको बोरियत महसूस ना हो। आप अपनी बातों की शुरूवात और अंत कैसे करते है यह आपके लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि मंच पर अपनी बात को रखते हुए आत्मविश्वास होना चाहिए, विषय की अच्छी तैयारी होनी चाहिए, वाक्यों को उदाहरणों के सहारे पेश करना चाहिए और लोगों के आंखों से संपर्क बनाकर रखना चाहिए।