रायपुर। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में आम लोगों के साथ शोभा रैली निकाली गई। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में उपस्थित होकर ध्वज फहराया एवं जोरदार आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई। विधायक विकास उपाध्याय फूलों से सजी खुले जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना करना प्रारंभ किया था और वे 07 दिनों में ही सृष्टि की रचना कर ली थी। अर्थात् हमारा यह नव वर्ष सृष्टि के निर्माण का आधारभूत स्तंभ है और इसे बनाये रखने हम सभी को सौहाद्र प्रेम एवं आत्मिक परिशुद्धता का परिचय देना होगा।
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय आज हिंदू नव वर्ष पर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच भव्य शोभा रैली के साथ उपस्थित हुए। फूलों से सजी खुले जीप पर क्षेत्र की जनता उन्हें देख उत्साहित नजर आई। हिंदू नव वर्ष को धूम-धाम के साथ मनाने की परंपरा विकास उपाध्याय ने शुरू की थी जो कोरोनाकाल के चलते विगत् दो वर्षों से सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया जा रहा था। परन्तु इस बार अनुकूल परिस्थितियों के चलते जिस तरह से उन्होंने पूरी क्षेत्र को आज नव वर्ष के माहौल में सराबोर कर दिया, लोगों के बीच उत्साह देखते ही बन रही थी। हजारों की संख्या में मोटर साइकिल पर सवार युवा जय जय श्रीराम के नारे के साथ जयकारा लगा रहे थे। क्षेत्र में स्थित मंदिरों के सामने लगातार आतिशबाजी कर विधायक खुद लोगों को मिठाई बांट कर ध्वज वितरित कर रहे थे।
विकास उपाध्याय सुबह 9 बजे अपने निवास से इस शोभा रैली का शुभारंभ कर जब निकले तो भारी भीड़ ने मुख्य मार्ग को कुछ समय के लिए अवरूद्ध कर दिया था। उनकी खुली जीप के सामने रामधून के साथ संगीत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, तो मोटर साइकिल में सवार युवाओं के गाड़ियों में ध्वज देख एक के बाद एक विभिन्न वार्डों से लोग जुड़ते जा रहे थे और यह शोभा रैली देखते-देखते भारी भीड़ में तब्दील होती गई।
एनआइटी गेट से डंगनिया शीतला मंदिर होते हुए राजकुमार कालेज मार्ग से होते हुए समता कालोनी से रामकुण्ड, आमापारा, अग्रसेन चौंक, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका से होते हुए गुढ़ियारी पढ़ाव, खमतराई होते हुए पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हिंदू नव वर्ष को भारी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शोभा रैली में विधायक विकास उपाध्याय के साथ प्रमुख रूप से गिरीश दुबे, ज्ञानेश शर्मा, सूर्यमणी मिश्रा, गुरूबक्श छाबड़ा एवं आनंद चोपकर सहित हजारों की संख्या में आम नागरिक एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भैंसा में निकाली बाइक रैली
ग्राम पंचायत भैंसा में हिंदू नववर्ष के नवरात्रि पावन अवसर पर, भगवान श्री राम की पूजा पाठ भव्य और विशाल शोभायात्रा सभी जय श्री राम युवा समिति द्वारा संपन्न किया गया। भैंसा में जय श्री राम युवक समिति द्वारा ग्राम भैंसा भाठा में ध्वजा और भगवान राम जी की पूजा की, जिसमें ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच डुगेश्वर साहू, कोमल वर्मा रामस्वरूप धीवर केशो वर्मा हरि यादव निलेश वर्मा सोनू साहू देवेंद्र धीवर प्रेम मिश्रा मनोज धीवर कुशल धीवर सूरज वर्मा हरवंश धीवर शेखर साहू खेलन धीवर श्याम सुन्दर साहू गणेश साहू विजय यादव ताकेश्वर साहू गजानंद यादव संभु वर्मा सम्मिलित हुए।