रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कालेज) जनवरी में अपने 75 साल पूरे करने जा रहा है। 75 साल पूरे होने पर हीरक जयंती मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पिछले कई माह से वर्तमान और पूर्व छात्र मिलकर हीरक जयंती को मेगा इवेंट बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। तैयारियों को लेकर अब तक कई बैठकें भी हो चुकी हैं। अलग-अलग विंग बनाकर उन्हें व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की शुरुआत भी कालेज कैंपस से ही हुई थी।
बता दें कि साइंस कालेज का कैंपस 84 एकड़ में फैला है, जिसका उद्घाटन तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। कालेज में उस समय स्नातकोत्तर विभाग के अंतर्गत पांच विषयों की पढ़ाई होती थी। इंदिरा गांधी ने कैंपस में अशोक का पेड़ भी लगाया था, जो आज भी अपनी जीवंतता प्रदर्शित कर रहा है। इसी तरह कालेज आफ माइंस एंड मेटलर्जी की भी शुरुआत साइंस कालेज कैंपस से हुई थी, जो बाद में शासकीय इंजीनियरिंग कालेज बना और वर्तमान में इसे एनआइटी के नाम से जाना जाता है। कालेज से पढ़कर निकले छात्रों में बहुत से राजनेता, अभिनेता, डाक्टर, आइएएफ, पीसीएस बन देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। कालेज में बालीवुड अभिनेता, खिलाड़ी और देश के बड़े राजनेता भी आ चुके हैं।
जनवरी में होगा तीन दिन का कार्यक्रम
हीरक जयंती महोत्सव की शुरुआत 12 जनवरी से होगी, जो तीन दिन तक चलेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भी आमंत्रित किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री भी आ चुके हैं
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी कालेज के हास्टल में एक रात बिताई थी। शास्त्रीजी रायपुर आए हुए थे। सुबह उनका कार्यक्रम कालेज के मैदान में ही था। इस कारण वह हास्टल के वार्डन रूम में ठहरे हुए थे, तभी से वह हास्टल शास्त्रीजी के नाम से जाना जाता है।