Development Work: रायपुर ग्रामीण विधानसभा के धरमपुरा में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात
Development Work: कोरोना काल में भी लगातार विकास कार्यों को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया गया।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Fri, 09 Jul 2021 02:50:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Jul 2021 02:50:39 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Development Work: रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अन्तर्गत विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रयास से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में धरमपुरा में गौठान, निर्मलकर समाज भवन, प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा शामिल हुए। पंकज शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार विकास के लिए तत्पर है। जनसुविधा और विकास के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
धरमपुरा में गोठान निर्माण से गौवंश के संरक्षण के साथ ही रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी लगातार विकास कार्यों को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार है। गोठानों के निर्माण से खेती किसानी से जुड़े सभी लोगों को प्रत्यक्ष फायदा मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर गोबर से वर्मी खाद बनाकर जैविक खेती किए जाने से अप्रत्यक्ष रूप से आम लोगों को भी सेहत के मोर्चे पर लाभ मिलेगा।
दरअसल, केमिकलयुक्त खाद से खेती करने से कई तरह के रोग होते हैं। इसीलिए जैविक खेती और जैविक उपज को प्राथमिकता देने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान धरसींवा ब्लॉक के सीओ जयसवाल, सरपंच गोपी राम यादव, एस ओ सर, जनपद प्रतिनिधि सदस्य हरीश साहू, उपसरपंच परस साहू, सचिव ममता डहरिया, डॉ राजू बंजारे, विद्या ग्राम संगठन के अध्यक्ष उषा साहू, लेखापाल ज्योति साहू, मितानिन दीदी बसंती साहू, इंजीनियर डीआर साहू, पंच अशोक साहू, पंच हरीश साहू, पंच टिकेश्वर साहू, पंच ज्योति पटेल, पंच मंजू साहू, हीतेंद्र यादव, पूर्व उप सरपंच मुन्ना साहू जी, रायपुर ग्रामीण के महासचिव पुराणिक साहू ग्राम टेमरी के साहू समाज के अध्यक्ष देव प्रसाद साहू, नरेश साहू, उपाध्याय एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।