प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आंगनबाड़ी में भरे जाएंगे फार्म
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती और शिशुवती माताओं और इनके नन्हें शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने, गर्भावस्था के दौरान काम न कर सकने की स्थिति में होने वाले आर्थिक नुकसान की आंशिक क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2019 से प्रदेश के समस्त जिलों में लागू की है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 03 Dec 2019 05:23:17 AM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Dec 2019 05:23:17 AM (IST)
रायपुर नईदुनिया प्रतिनिधि।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती और शिशुवती माताओं और इनके नन्हें शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने, गर्भावस्था के दौरान काम न कर सकने की स्थिति में होने वाले आर्थिक नुकसान की आंशिक क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2019 से प्रदेश के समस्त जिलों में लागू की है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवतियों से फार्म भी भराए जाएंगे। इसके प्रचार-प्रसार के लिए दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक मातृ वंदना योजना सप्ताह चलाया जाएगा। राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी संचालक डीएस मरावी ने बताया कि सभी जिलों में बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में रैली निकालकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को अभियान चलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में फार्म भरने के लिए प्रेरित करना है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है।