Flight From Raipur: अब रायपुर में फ्लाइट की क्षमता के 85 फीसद बैठ सकेंगे यात्री
Flight From Raipur: फ्लाइट में यात्रियों की क्षमता बढ़ने से आने वाले दिनों में यहां से हवाई यात्रियों की आवाजाही और बढ़ेगी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 11:05:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 11:05:08 AM (IST)
Flight From Raipur: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की रफ्तार कम होने के चलते अब हवाई यात्रियों को राहत दी जाने लगी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले विमानन कंपनियां 65 फीसद यात्रियों को बिठाने की अनुमति थी। अब विमानन कंपनियां फ्लाइट की क्षमता के 85 फीसद यात्रियों को बिठा सकती है। रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि फ्लाइट में यात्रियों की क्षमता बढ़ने से आने वाले दिनों में यहां से हवाई यात्रियों की आवाजाही और बढ़ेगी। इन दिनों विमानन कंपनियों द्वारा रायपुर से नए-नए क्षेत्रों के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही है।
हफ्ते भर में 28917 यात्रियों की आवाजाही
13 से 19 सितंबर तक के हफ्ते में रायपुर विमानतल से कुल 28917 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई। हवाई यात्रियों की संख्या पिछले हप्ते की तुलना में चार फीसद की बढ़ोतरी हुई। इसी प्रकार इस हफ्ते 298 उड़ानों की आवाजाही रही,जो पिछले हप्ते की तुलना में पांच फीसद की बढ़ोतरी हुई। इस प्रकार कोरोना का असर कम होते ही हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
जयपुर और वाराणसी जाने के लिए फ्लाइट की मांग
रायपुर से इन दिनों कोलकता, अहमदाबाद, हैदराबाद, चैन्नई, बेगलुरु, इंदौर, पुणे, लखनऊ आदि शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू हो चुकी हैं। ट्रेवल्स कारोबारियों का कहना है कि रायपुर से जयपुर और रायपुर से वाराणसी के लिए भी नई उड़ान शुरू होनी चाहिए। इन क्षेत्रों में फ्लाइट शुरू होने से व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। साथ ही यात्रियों को भी इस नई उड़ान का फायदा मिलेगा। कारोबारियों ने इसके लिए विमानन कंपनियों को पत्र भी लिखा है।