रायपुर। Chhattisgarh Budget 2021: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। आज के समय में सबसे बड़ी समस्या शुद्ध हवा और हरियाली है। लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और यह शहर को सुंदर बना रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं हरियाली राजधानी से गायब हो रही है। लोगों को उम्मीद है कि प्रदेश की राजधानी हरी-भरी हो। इसके लिए वन विभाग को अलग-अलग से बजट होना चाहिए।
गंगरेल बांध की तरह हर जगह बने वॉटर स्पोर्ट्स
वन बजट में गंगरेल बांध के पास वॉटर स्पोर्ट्स तैयार किया गया है, उसी तरह टूरिजम को बढ़ावा देने की दिशा में काम होना चाहिए। इसके लिए अलग से बजट हो। जो होटल बंद हैं, उन्हें चालू किया जाना चाहिए। इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर होना चाहिए।
राजधानी में और भी जगह बनाए जाएं ऑक्सीजोन
बजट में उम्मीद है कि घड़ी चौक के पास जिस तरह से ऑक्सीजोन बनाया गया है, उसी तरह से अन्य क्षेत्रों में भी बनाए जाएं। इसके लिए बजट में इसका प्रावधान हो। अलग से बजट हो।
नंदन वन को विकसित करें
जंगल सफारी में लगभग सभी वन्यजीवों को शिफ्ट कर दिया गया है। नंदनवन में गिनती के पक्षी और चीते सहित अन्य वन्य जीव हैं, जबकि जंगल सफारी से ज्यादा लोग यहां आते हैं। वन विभाग के बजट को बढ़ाया जाए और इसे बेहतर किया जाए, ताकि पर्यटक यहां पहुंचें तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग सेंटर खुले
प्रदेश में वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग सेंटर नहीं है, जिसकी वजह से जब कभी वन्य जीवों से जुड़ी हुई समस्याएं सामने आती हैं तो उसके लिए बिना ट्रेंड लोगों से काम लिया जाता है। वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग सेंटर के लिए बजट में अलग से प्रावधान हो। इसके अलावा टाइगर बढ़ाने की दिशा में काम होना चाहिए। मध्यप्रदेश में लगातार काम हो रहा है।
ये भी उम्मीदें
- प्रत्येक कालोनी में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं।
- उद्योगों के आसपास वन विभाग खुद से पौधारोपण करे।
- हाउसिंग बोर्ड में उद्यान बनाए जाएं।
- गंदे पानी को शुद्ध किया जाए।
- शहर के कई क्षेत्रों में उद्यान की कमी है, जिसे दूर किया जाना चाहिए।
वर्जन
वन विभाग अच्छा काम कर रहा है, लेकिन अभी राजधानी को हरा-भरा बनाने के क्षेत्र में काम किया जाना चाहिए। जिस तरह से शहर में एक आक्सीजोन तैयार किया गया है, उसी तरह से और क्षेत्रों में तैयार होना चाहिए।
- सत्यनारायण शर्मा, विधायक