रायपुर। Dusshahra 2020: डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में पिछले 48 साल से कलाकार राजपाल लुंबा रावण के पुतले का निर्माण करते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सत्ता बदल गई, लेकिन रावण का पुतला बनाने वाला कलाकार आज भी वही है।
Raipur/ 48 साल से लगातार एक ही कलाकार बना रहे रावण का पुतला pic.twitter.com/b6I4wAVfZ4
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 26, 2020
1972 से बना रहे पुतला
कलाकार राजपाल लुंबा बताते हैं कि 1971 में वे रायपुर रेलवे स्टेशन में स्थानांतरित होकर कोलकाता से आए थे। यहां आकर उन्होंने देखा कि रावण दहन का आयोजन कुछ ही जगह पर होता था। लोगों को काफी दूर जाना पड़ता था । तब डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया। कॉलोनी के लोगों को अपने साथ जोड़ कर एक छोटा सा 10 फीट का पुतला बनाया। कुछ ही सालों में डब्ल्यू आर एस कॉलोनी का दशहरा धीरे-धीरे रायपुर शहर में प्रसिद्ध चला गया। हर साल पुतला की ऊंचाई बढ़ती चली गई। 10 फीट से शुरू हुआ रावण का पुतला बनाने का सिलसिला पिछले साल तक 110 फीट तक पहुंच गया था। इस कार्य में उनके साथ 40 बच्चे, युवाओं की टीम जुटती है। कागज की लुगदी बनाने से लेकर पुतले को अंतिम टच देने में भी नए कलाकार योगदान देते हैं। इस साल पुतले की ऊंचाई और बढ़ाने का विचार था। महामारी के चलते सरकार ने 10 फीट का पुतला बनाने का आदेश दिया। इस वजह से इस साल मात्र 10 फीट का पुतला ही बनाया गया है।
तैयारियां पूरी, आज शाम दहन
इस बार दशमी तिथि 2 दिन होने के कारण डब्ल्यू आर एस कॉलोनी मैदान में सोमवार की शाम दहन किया जाएगा। तैयारियां पूरी हो चुकी है।
सादगी से रावण दहन की परंपरा
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी सार्वजनिक दशहरा आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य एवं क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि इस साल सादगी से रावण दहन की परंपरा निभाई जाएगी। शाम को अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल होने की संभावना है। किसी तरह का भव्य आयोजन नहीं किया जा रहा है।