रायपुर। Awareness Drive: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा 19 फरवरी को साइबर अपराध जागरूकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज उपस्थित थे। विज ने कहा कि साइबर अपराध विभिन्न रूपों में किए जाते हैं। कुछ साल पहले, इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूकता का अभाव था। साइबर अपराधों के मामलों में भारत भी उन देशों से पीछे नहीं है, जहां साइबर अपराधों की घटनाओं की दर भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में एक साइबर अपराधी किसी उपकरण का उपयोग, उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी, गोपनीय व्यावसायिक, सरकारी जानकारी या किसी डिवाइस को अक्षम करने के लिए कर सकता है। वहीं, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साइबर फॉरेंसिक विशेषज्ञ सोनाली गुहा, विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राजीव माथुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. राजेश कुमार पाठक ने किया।
बढ़ रहे साइबर चिंता का विषय
वक्ताओं ने कहा कि देश में लगातार साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो चिंतनीय का विषय है। आज इस पर लगाम कसने के कई तरह के कार्य किया जा रहा है। फिर भी नए-नए अपराध के कारण पढ़े-लिखे लोग भी ठगों के झांसा में आ रहा है। कार्यशाला में अतिथियों द्वारा प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के साइबर अपराध से जुड़ी आशंकाओं का प्रश्नोत्तर के माध्यम से समाधान किया गया।
उक्त कार्यशाला के संयोजक कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष कोमल यादव थे। कार्यक्रम का संचालन कला संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर शोभना झा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डा. आरपी रजवाड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव वरुण गंजीर समेत अधिकारियों-कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थित रही।