Dhanteras 2021 In Raipur: खरीदारी का महामुहूर्त दो नवंबर को, रायपुर बाजार तैयार
Dhanteras 2021 In Raipur: दोपहिया में पांच हजार तो मोबाइल में छह हजार तक का कैशबैक। मंगलवार को बाजार में बरसेगा धन।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sun, 31 Oct 2021 08:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Oct 2021 10:42:53 PM (IST)
Dhanteras 2021 In Raipur: रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। खरीदारी का महामुहूर्त धनतेरस दो दिन बाद यानि मंगलवार को पड़ रहा है और इसके लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। एक ओर सराफा संस्थानों में जहां लाइटवेट ज्वेलरी के साथ ही गहनों के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है। वहीं वाहन बाजार में हो रही जबरदस्त बुकिंग को देखते हुए संस्थानों द्वारा मंगलवार के लिए गाड़ियां तैयार रखी जा रही है, ताकि उस दिन उपभोक्ता आए और अपनी पसंदीदा वाहन घर ले जाएं। इनके साथ ही कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रानिक्स व रियल इस्टेट में भी धनतेरस को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
मोबाइल मार्केट में इन दिनों स्मार्टफोन की खरीदारी पर छह हजार रुपये तक का कैशबैक आफर दिया जा रहा है। यानि 12 हजार रुपये का स्मार्टफोन लेते है तो उसमें छह हजार रुपये का कैशबैक पा सकते है। इसी प्रकार दोपहिया में भी एसबीआइ कार्ड से खरीदारी पर पांच हजार रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इनके साथ ही सुपर बाजार संस्थानों व मिष्ठान भंडारों में भी जबरदस्त रौनक देकने को मिल रही है। ड्रायफ्रूट बाक्स के आर्डर तो आम उपभोक्ताओं के साथ ही कार्पोरेट कंपनियों द्वारा भी दिए जा रहे है।
लाइटवेट ज्वेलरी के साथ गहनों के लेटेस्ट कलेक्शन
सराफा संस्थानों में लाइटवेट ज्वेलरी के साथ ही गहनों के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है। साथ ही उपभोक्ताओं को लुभाने संस्थानों द्वारा बनवाई में छूट व उपहार योजनाएं चलाई जा रही है। उपभोक्ता इसे काफी पसंद कर रहे है। एक और अच्छी बात यह हो गई है कि कुछ दिन पहले ही 50 हजार पहुंच चुका सोना धनतेरस के पहले ही थोड़ा सस्ता हो गया और सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को 49300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
राजधानी की सड़कों पर उतरेंगी हजारों गाड़ियां
खरीदारी के महामुहूर्त धनतेरस को वैसे सारे व्यावसायिक सेक्टरों में धन बरसेगा। लेकिन दोपहिया व कारों की रफ्तार विशेष रूप से तेज होगी। कारोबारियों की माने तो अकेले राजधानी की सड़कों में ही 10 हजार से अधिक दोपहया व दो हजार से अधिक कारें धनतेरस के दिन सड़कों पर उतरेगी। इसके लिए आटोमोबाइल संस्थानों में पहले से ही बुकिंग हो गई है। कारोबारी पुनीत पारवानी ने बताया कि धनतेरस के लिए बुकिंग जबरदस्त हो रही है। कंपनियों द्वारा भी लोएस्ट ब्याज दरों व आसान फाइनेंस में गाड़ी उपलब्ध है।
प्लाट की बुकिंग पर मिल रहा सोने का सिक्का
रियल इस्टेट कंपनियों द्वारा भी उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए प्लाट की बुकिंग पर सोने का सिक्का दिया जा रहा है। साथ ही कुछ अन्य कंपनियों द्वारा काफी कम राशि में बुकिंग के साथ ही आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे है। उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
कपड़े में तीन हजार की खरीदी पर ही लाखों के उपहार
कपड़ा संस्थानों द्वारा भी ग्राहकों को लुभाने आकर्षक आफर दिए जा रहे है। इसके तहत तीन हजार रुपये की खरीदारी पर उपभोक्ताओं के पास लाखों के उपहार जीतने का अवसर है और इसके चलते कपड़ा बाजार में लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। पंडरी थोक कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि सारे आफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है।