रायपुर। Criminal Arrest In Raipur: राजधानी रायपुर के समता-चौबे कालोनी में लाकडाउन के दौरान खुलेआम तलवार, चाकू लहराकर आतंक फैलाने वाले बदमाशों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई आजादचौक पुलिस ने गुरुवार को तीन बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों के पास से चाकू भी बरामद किए गए। इन बदमाशों ने पिछले महीने एक युवक को चाकू मारकर घायल भी किया था। पकड़े गए बदमाश रामनगर, भवानीनगर, सरस्वतीनगर इलाके में नशे का कारोबार करते हैं। बाकी फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर 12 बजे लाकडाउन के बीच राजधानी की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते बदमाशों का समूह हाथ में चाकू, तलवार और खंजर लिए एक गली में घुसकर आधे घंटे तक आतंक मचाते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार को जब बदमाशों की यह हरकत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तब मामला गरमाया।
मीडिया में मामला उछलते ही पुलिस हरकत में आई। वीडियों में दिखाई दे रहे एक-एक बदमाशों की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने रामनगर पुलिस चौकी के सामने गुढ़ियारी निवासी राजा राजपूत उर्फ नेपाली उर्फ चीरा गुड्डू(20), भवानीनगर कोटा के मुकेश निर्मलकर(19) और कोटा सीएसईबी कालोनी बैंकुठधाम निवासी जितेश हरिपाल(26) को गिरफ्तार कर लिया। राजा के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।
दरअसल राखीनगर के कमल बाघ (24) से पुरानी रंजिश का बदला लेने ये बदमाश अपने आठ-दस साथियों के साथ चाकू, तलवार लहराते हुए राखीनगर की गलियों में घुसे थे और लोगो को गाली देते हुए कह रहे थे कि कौन क्या कर लेगा।अगर दम है तो लोग घर से बाहर निकलें। इस बीच किसी ने इन हथियार बंद बदमाशों का वीडियो बना लिया था।
हथियारबंद युवकों के मोहल्ले में आतंक मचाने से स्थानीय रहवासी दहशत में आ गए थे। उनका कहना था कि आए दिन मारपीट की घटनाएं यहां होती रहती है, लेकिन घुलेआम बदमाश हथियार लहराते आ जायेंगे, इसकी कल्पना नहीं थी। ऐसे हालात में कालोनी में कभी भी बड़ी अपराधिक घटना हो सकती है।
वर्चस्व स्थापित करने गैंगवार
समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर के निवासियों ने बताया कि रामनगर, गुढ़ियारी क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह से यहां के कुछ लड़कों से विवाद चल रहा है, जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती है। 27 अप्रैल को इसी विवाद के दौरान रामनगर के बदमाशों ने समता कॉलोनी के कमल बाघ को चाकू मारकर घायल कर दिया था, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। अब वीडियों सामने आने के बाद प्रिटिंग प्रेस में काम करने वाले कमल बाघ (24) की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
शराब पीने पैसा नहीं देने पर मारा चाकू
कमल बाघ ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल की रात आठ बजे बस्ती में जीवन छोरे के घर में आयोजित शादी में तेल,हल्दी का कार्यक्रम था। वहां भोजन करने के बाद वह अपने दोस्त गणेश साहू को रेलवे पटरी की ओर छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी जितेश हरिपाल और उसके दो दोस्तों ने रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगा। पैसा देने से मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट की।
इस बीच राजा राजपूत उर्फ नेपाली ने चाकू से बाएं पैर के जांघ में हमला कर दिया। कमल ने बस्ती वालों को आवाज देकर बुलाया तो वहां अरुण नायक, तरुण डोंगरे और उसकी मां रोशो बाई बाघ ने आकर तत्काल आंबेडकर अस्पताल लेकर गए। इलाज के बाद स्वजनों की सलाह पर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।