Coronavirus Update Chhattisgarh: राज्य में कोरोना से 58 की मौत, 2,450 नए मरीज और 2,440 हुए स्वस्थ
Coronavirus Update Chhattisgarh: प्रदेश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 25 हजार 251 सैंपल लिए गए। इनमें से 2,450 कोरोना के नए मरीज हैं। इनमें रायपुर से 202 मरीज हैं।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 23 Oct 2020 11:24:07 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Oct 2020 11:13:33 AM (IST)
रायपुर। Coronavirus Update Chhattisgarh: प्रदेश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 25 हजार 251 सैंपल लिए गए। इनमें से 2,450 कोरोना के नए मरीज हैं। इनमें रायपुर से 202 मरीज हैं। इस दिन मरने वालों की संख्या 58 रही। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 283 अस्पताल से और 2,157 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,620 है। रायपुर में पिछले दिनों की तुलना में आंकड़ा कम हो रहा है।
जांजगीर-चांपा में सबसे अधिक 226 मरीजः इन दिन जांजगीर-चांपा में सबसे अधिक 226 मरीज मिले हैं। इसके बाद कोरबा में 225, दुर्ग में 197, राजनांदगांव में 120, बालोद में 62, बेमेतरा में 42, कवर्धा में 52, धमतरी में 69, बलौदाबाजार में 85, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 57, बिलासपुर में 114, रायगढ़ में 182, मुंगेली में 65, गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 5, सरगुजा में 55, कोरिया में 58, सूरजपुर में 60, बलरामपुर में 43, जशपुर में 46, बस्तर में 93, कोंडागांव में 69, दंतेवाड़ा में 81, सुकमा में 35, कांकेर में 75, नारायणपुर में 7, बीजापुर में 45 और अन्य राज्य से तीन मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर
नए केस 2,450
सक्रिय 24,620
स्वस्थ 1,46,222
कुल संक्रमित 1,72,580