Corona Awareness: कोरोना पाजिटिव माताएं बच्चों को पिला सकती हैं दूध- डॉ. नीरज पहलाजानी
Corona Awareness: कोविड-19 और वुमन हेल्थ विषय पर वेबिनार। कोरोना से संबंधित भ्रांतियों को किया दूर।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 16 May 2021 10:20:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 16 May 2021 03:24:22 PM (IST)
रायपुर। Corona Awareness: पहलाजानी वुमन अस्पताल, अशोका सुपरस्पेशिलिटी व आइडीए छत्तीसगढ़ चैप्टर के तत्वावधान में कोविड-19 और वुमन हेल्थ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में डॉ. नीरज पहलाजानी, डॉ. मधुप्रीता अग्रवाल, डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिया। डॉ. नीरज ने कहा कि कोरोना पाजिटिव माताएं बच्चों को दूध पिला सकती हैं। कोरोना पाजिटिव गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ शिशु को कोरोना नहीं होता।
डॉ. मधुप्रीता ने वैक्सीन के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला भी तीन माह के बाद वैक्सीन ले सकती हैं। वैक्सीन संबंधित अफवाहों का निराकरण बताया। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगवाने के बाद बुखार आना, सिर भारी होना, सुई लगने की जगह पर सूजन आना सामान्य लक्षण हैं। इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि कोई अन्य परेशानी हो रही है, तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ. सारिक श्रीवास्तव ने बताया कि आहार द्वारा ऑक्सीजन का स्तर कैसे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयरन युक्त आहार विटामिन-सी डी युक्त आहार एट्टी एक्सीडेंट युक्त आहार एल्कलाइन आहार कैसे ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में मददगार है। वेबिनार का संचालन अमन वर्मा और प्रश्नोत्तर पदमिनी सम्भाकर ने किया।
बताते चलें कि कोरोना काल में कई तरह के संशय लोगों के मन में हैं। साथ ही कई तरह की भ्रांतियां लोगों के मन में हैं। इसे दूर करने के लिए डॉक्टर हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वेबिनार के साथ ही अस्पताल में आने वाले लोगों को भी कोरोना से संबंधित जरूरी सावधानियों और भ्रांतियोंं के बारे में सजग किया जा रहा है। गांवों में भी लोगों को जागरुक करने के लिए विभिन्न समाजों के स्वयंसेवक युवाओं की टीम काम रही है।