Corona Pandemic: कोरोना संकट, स्वास्थ्य मंत्री की आइएमए के साथ बैठक
Corona Pandemic: आइएम के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि उन्हें निजी और सरकारी संस्थाओं को समतुल्य और पालक जैसी दृष्टि से देखना चाहिए।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Fri, 02 Apr 2021 04:22:07 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Apr 2021 04:22:07 PM (IST)
रायपुर। Corona Pandemic: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से न्यू सर्किट हाउस स्थित कमांड सेंटर बैठक हुई। डेढ़ घंटे चली बैठक राज्य के स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान आइएमए ने चिन्ह्ति अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए तय दरों को पुन: निर्धारण करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने निजी चिकित्सकों द्वारा देरी से मरीजों को अस्पतालों में भेजे जाने के बयान पर कहा कि, यह सभी चिकित्सकों के लिए नहीं था, लेकिन कुछ चिकित्सक ठीक काम नहीं कर रहे हैं। आईएमए ने उन्हें पुन: विश्वास दिलाया कि संस्था ऐसे किसी भी व्यक्ति या संस्था के पक्ष में नहीं खड़ी होती है।
आइएम के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि उन्हें निजी और सरकारी संस्थाओं को समतुल्य और पालक जैसी दृष्टि से देखना चाहिए। जहां भी सुधार या परिवर्तन की आवश्यकता है। उसके लिए दोनों क्षेत्रों को एक अच्छे प्रतिस्पर्धी और पूरक के रूप में काम करना चाहिए।
दोनों पक्षों की ओर से अपनी अपनी परेशानियों को बातचीत के माध्यम से सुलझाने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर महेश सिन्हा, डाक्टर ललित शाह, डाक्टर राकेश गुप्ता, डाक्टर अनिल जैन, डाक्टर विकास अग्रवाल और डाक्टर आशा जैन शामिल थीं।