रायपुर। Raipur News: राजधानी में लगातार असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर के रामनगर के कृष्णा नगर इलाके में होलिका दहन के दिन ऐसे ही कुछ असामाजिक तत्वों ने रात को होलिका जलाने के दौरान पास में लगे शिव भगवान के पोस्टर को फाड़कर उसे होलिका में जला दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क गया।
सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इलाके में तनाव की स्थिति ना हो इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर उन्हें वापस घर भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया, यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है, जहां होलिका दहन की रात होलिका जलाई जा रही थी, इसी समय पास में लगे शिव भगवान के पोस्टर को भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा होलिका जलाई जा रही थी उसमें डाल कर जला दिया गया था। इस पर मोहल्ले वालों ने अपना रोष व्यक्त किया। अभी इस मामले में अज्ञात सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है और जिन असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनकी तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द उन सभी को पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। जो फुटेज हमारे पास आए है उसमें अभी क्लियर पहचान नहीं हो पाई है। निश्चित तौर पर आगे हम उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर लेंगे और उन्हें पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
आज सुबह रामनगर इलाके के लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया
रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया, लोगों की मांग थी कि उन असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है और क्योंकि भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची साथ डीसी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में तनाव की स्थिति ना हो इसलिए सभी को घर में रहने और बाहर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है।