कलार समाज के महासम्मेलन में सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा, बहादुर कलारिन जयंती पर होगा ऐच्छिक अवकाश
CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलार महासभा के महासम्मेलन में महुआ बोर्ड की स्थापना को लेकर बड़ी घोषणा की।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 12 Mar 2023 03:39:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Mar 2023 03:39:39 PM (IST)
रायपुर। CG News: समाज कोई भी हो, शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से जो नाता तोड़ेगा वो पिछड़ेगा। आज हो रहे अपराधों के पीछे गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता है। मानव तस्करी को रोकने में आर्थिक शैक्षणिक रूप से सरकार काम कर रही है, पुलिस अधिकारियों की सजगता से मानव तस्करी में बड़ी गिरावट आई है, लेकिन इतना काफी नहीं है, मानव तस्करी होना ही नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बातें छत्तीसगढ़ कलार महासभा के महासम्मेलन में कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बहादुर कलारिन की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश का प्रावधान करने का ऐलान किया है।
साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है, हमारे छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोग हैं, इसलिए जरूरी है कि इन्हें जागरूक किया जाए, हमारी सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है। महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने छोटी-छोटी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी संचालन किया। साथ ही महुआ बोर्ड की स्थापना को लेकर बड़ी घोषणा की।
सीएम बघेल ने कहा, समाज की इकाई व्यक्ति है। हम पिछले चार साल से व्यक्ति को केंद्र में रखकर ही योजनाएं शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन 2023 में शामिल हुए।