रायपुर। Sports News पुरी (ओडिशा) में आयोजित 44वीं सीनियर नेशनल साफ्टबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुरुष दल ने कांस्य पदक जीत कर लगातार 10 वष पदक जीतने का रिकार्ड बनाया। छत्तीसगढ़ ने पहले दिन से ही उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल को 6-0 से, मणिपुर को 13-0 से हराकर ग्रुप क्वालीफाई किया। नाकआउट राउंड में इंडियन आयल को 11-00 से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया।
सुपर लीग के मैच में चंडीगढ़ को 7-3 से, हरियाणा को 10-0 से और आंध्र प्रदेश को 1-0 से हराकर छत्तीसगढ़ की टीम पूल टापर बनी तथा अपना एक पदक पक्का कर लिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ का मैच पंजाब से हुआ, जिसमें ट्राई ब्रेकर में छत्तीसगढ़ को 5-6 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन चूंकि छत्तीसगढ़ पूल टापर थी, इसलिए इसे एक मौका और मिला तथा आंध्रप्रदेश के साथ पुन: छत्तीसगढ़ का मैच हुआ। इस मैच में ट्राई ब्रेकर में आंध्रप्रदेश 2-1 से जीत गई। इस प्रकार छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में भी छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन शुरुआत की और अपने पहले मैच में आइओसी को 10-0 से, बिहार को 13-0 से, पांडुचेरी को 10-0 से और दिल्ली को 7-0 से और मेजबान ओडिशा को 10 से हराया।
छत्तीसगढ़ की टीम पिछली विजेता केरल से 0-2 से पिछड़ गई। छत्तीसगढ़ पूल रनर थी इसलिए छत्तीसगढ़ को एक मौका मिला एवं दूसरे पूल की टापर पंजाब के साथ बहुत ही रोमांचकारी एवं संघर्षपूर्ण मैच हुआ। पंजाब गुजरात नेशनल गेम्स की विजेता टीम है, इस संघर्षपूर्ण मैच में पंजाब से 1-4 से हार कर, छत्तीसगढ़ को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा, लेकिन आगामी नेशनल गेम के लिए महिला वर्ग ने भी क्वालीफाई कर लिया है। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बिलासपुर की सृष्टि शर्मा और रायपुर की अंजू तांडी ने होम रन मारा, पुरुष वर्ग में भी दुर्ग के वी मोहनराव, मानस केसरवानी, सारंगढ़ के सौरव यादव और बेमेतरा के प्रिंस सिंह ने होम रन मार कर के खेल का उम्दा प्रदर्शन किया है। महिला वर्ग की टीम के प्रशिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू एवं चंद्रशेखर पुरी गोस्वामी थे। पुरुष वर्ग के प्रशिक्षक अमित वरु व सियाराम पटेल थे।