Chhattisgarh: प्रदेश स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में तीसरे व चौथे राउंड का खेल समाप्त, सोमवार को 5वें-6वें राउंड का मुकाबला
प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर जगदलपुर के अदनान चामड़िया ने 1,256 रेटिंग प्राप्त सतीश शर्मा को हरा कर किया।
By Ravindra Thengdi
Edited By: Ravindra Thengdi
Publish Date: Sun, 03 Apr 2022 05:44:23 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Apr 2022 05:44:23 PM (IST)
रायपुर। मितान एवं ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा में दो राउंड हो गए, इस तरह से 7 चक्रों वाली प्रतियोगिता अपने उत्तरार्ध में पहुंच गई है। धीरे-धीरे प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता जा रहा है। चौथे राउंड में टॉप टेबल खेलते हुए सर्वोच्च वरीयता प्राप्त रेलवे के विनोद शर्मा ने सफेद मोहरों से फिशर सोजिन अटैक से शानदार शुरुवात की और रवीश पाठक पर शुरू से दबाव बनाए रखा। 12वे चाल में डबल अटैक में फंसाकर रवीश से एक मोहरे की बढ़त ले ली और 19 वे चाल में ही बाजी जीत ली। इस तरह से 4 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर जगदलपुर के अदनान चामड़िया ने 1,256 रेटिंग प्राप्त सतीश शर्मा को हरा कर किया। अदनान ने सतीश के किंग पान ओपनिंग के जवाब में जी 6 खेलते हुए शानदार चालो के साथ 56वीं चाल में सतीश को मात देते हुए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया, और 3 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
अन्य रोमांचक मुकाबले में टेबल नंबर 3 में आदित्य कृष्णा ने काले मोहरों से सिसिलियन डिफेन्स से खेलते हुए ओस गुप्ता के हर आक्रमण का शानदार जवाब दिया। परन्तु ओस ने अपने प्यादे की एक गलत चाल चल दी और उसका फायदा उठाते हुए आदित्य ने राजा के किलेबन्दी को ध्वस्त करते हुए 27वीं चाल में बाजी जीत ली, और 4 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
चौथे चक्र के पश्चात दीपक राजपूत ने 3.5 अंक, सौम्य और रीदम ने आज बराबर की बाजी खेलते हुए आधे-आधे अंक अर्जित किये और प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए 3 अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक रोहित यादव के नेतृत्व में इस स्पर्धा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का पांचवा और छठवां राउंड सोमवार को खेला जाएगा।