रायपुर। राज्य जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर से रायपुर पहुंचे दो ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों में बिना ई-वे बिल (E-Way Bill) के माल भेजा गया था, जो जीएसटी के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रकों में रायपुर के करीब दो दर्जन व्यापारियों का सामान लाया गया था, जिसमें मोबाइल एसेसरीज, स्पीकर, स्मार्ट वॉच, कपड़े जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
राज्य जीएसटी विभाग ने इन ट्रकों की जांच के दौरान पाया कि इनके पास आवश्यक ई-वे बिल नहीं थे। ई-वे बिल किसी भी प्रकार के वाणिज्यिक माल के एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवहन के लिए अनिवार्य होता है। इस नियम का उल्लंघन करने पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। अब विभागीय अधिकारी व्यापारियों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह माल किसका है और इसका गंतव्य कहां था।
हाल के दिनों में राज्य जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बिना ई-वे बिल के माल परिवहन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही कंपोजिशन स्कीम का गलत लाभ उठाने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी जल्द ही अभियान शुरू होने वाला है।
ई-वे बिल जांच के लिए राज्य जीएसटी विभाग ने नौ टीमों का गठन किया है। ये टीमें प्रदेशभर में आवागमन करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही हैं और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर रही हैं।
विभाग के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर 2024 के बीच ई-वे बिल जांच के दौरान 990 वाहनों पर कार्रवाई की गई है, जिससे कुल 21.64 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।