Chhattisgarh Sharab ghotala: कारोबारी ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने भेजा जेल, ईडी की जांच जारी
ईडी के जानकार सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाला मामले के मास्टरमाइंड आरोपित जांच में कोई खास सहयोग नहीं कर रहे हैं।
By Vinita Sinha
Edited By: Vinita Sinha
Publish Date: Thu, 25 May 2023 07:45:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 May 2023 07:45:51 PM (IST)
रायपुर। Chhattisgarh Liquor Scam शराब घोटाला मामले में ईडी के गिरफ्त में रहे कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पिछले कई दिनों से ईडी की रिमांड पर रहे कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को न्यायधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में पेश किया गया। करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया। वहीं शुक्रवार को आबकारी विभाग के अफसर अरूणपति त्रिपाठी की रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी अब रिमांड नहीं मांगेगी। लिहाजा उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
ईडी की ओर से अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ढिल्लन ने करोड़ों रुपए के लोन लिए, यह सभी लोन अनसिक्योर्ड लोन थे, यानी किसी बैंक से यह पैसा उनके खातों में नहीं आया। किसी दोस्त और परिचितों ने भेजे। ईडी इस बात की छानबीन कर रही है कि, ऐसे कौन से दोस्त थे जिन्होंने करोड़ों रुपए का लोन दे दिया। वह पैसा कहां से आया और कहां गया इसकी जांच की जा रही है।
मुंह नहीं खोल रहे अफसर और कारोबारी
ईडी के जानकार सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाला मामले के मास्टरमाइंड आरोपित जांच में कोई खास सहयोग नहीं कर रहे हैं। इनके पास से मिले दस्तावेज और संपत्तियों की जानकारी के बारे में पूछने पर उनकी ओर से जवाब नहीं दिए जा रहे हैं। यही वजह है कि गिरफ्तारी के बाद करीब 10 दिनों से अधिक समय तक ढिल्लन और त्रिपाठी को ईडी ने अपनी हिरासत में रखा था।