रायपुर। निप्र । कहते हैं सुख-संपत्ति की देवी लक्ष्मी वहीं बसती हैं, जहां स्वच्छता रहती है। आश्चर्य की बात यह है कि जहां एक तरफ हम लक्ष्मी की पूजा करते हैं वहीं दूसरी तरफ गंदगी फैलाते हैं। तो भइया... अगली बार कचरा फैलाने से पहले सोच लीजिए कहीं लक्ष्मीजी आप से रूठ कर चली न जाए।
यह संदेश पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के विज्ञापन में अभिनेता अमिताभ बच्चन दे रहे हैं। इस विज्ञापन में मुख्य किरदार भाटापारा स्थित ग्राम भैंसा सकरी के साहेब दास मानिकपुरी ने निभाया है। साथ में अभिनेता रवि किशन, कंगना रनौत और ईशा कोपपीकर भी हैं।
'नईदुनिया' से बातचीत में साहेब दास ने बताया कि डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने उन्हें एड में इसलिए लिया ताकि छत्तीसगढ़ के लोग उन्हें देखकर स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। 2 मिनट 45 सेकंड के इस डॉक्यूमेंट्री एड में स्वच्छता के लिए इन कलाकारों ने कई संदेश दिए हैं। डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग मुंबई के त्रिमूर्ति स्टूडियो में प्रदीप सरकार के निर्देशन में हुई है। गौरतलब है कि साहेब दास इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ नवरत्न तेल के ठंडा-ठंडा कूल-कूल विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। आधार कार्ड और स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन में भी उन्होंने भूमिका निभाई है।
गंदगी फैलाने से लक्ष्मी गायब
विज्ञापन में साहेब दास मानिकपुरी अपने घर में लक्ष्मी जी की पूजा कर रहे हैं।उनकी पत्नी घर का कचरा सड़क पर फेंक देती है। इस दौरान लक्ष्मी की फोटो गायब हो जाती है। रवि किशन अपनी पान दुकान के कचरे को सड़क पर फेंकता है और दीवार से लक्ष्मी की तस्वीर अदृश्य हो जाती है। कंगना रनौत मां लक्ष्मी के अवतार में हैं, जो इन लोगों की गंदगी देख रूठ कर स्वच्छ जगह पर चली जाती हैं।
इस घटनाक्रम को देख अमिताभ बच्चन कहते हैं कि स्वच्छता रखना पीएम मोदी का ही सपना नहीं होना चाहिए, हम सबका होना चाहिए। इस वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब में स्वच्छ भारत अभियान कंगना रनौत/अमिताभ बच्चन टाइप करना होगा।