रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों पर परीक्षा आयोजित किया है। इसमें राज्यभर के 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इधर राजधानी में परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई है। राज्य के अन्य सेंटरों पर परीक्षा को लेकर तेैयारी की गई है।
परीक्षा के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। राजधानी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर निधि साहू समेत अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएससी के 30 पदों समेत विभिन्न प्रशासनिक 171 पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख 13 फरवरी को तय की है। इस दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित की जाएगी। 171 पदों में से डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 30 पदों पर परीक्षा होगी।
व्यापारी बोले, जीएसटी का हो सरलीकरण
कैट के व्यापारी संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन एवं रायपुर डोर एसोसिएशन के बीच संवाद हुआ। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि संवाद में व्यापारियों ने मुख्य रूप से जीएसटी सरलीकरण की मांग की। इसके साथ ही कहा गया कि समान त्रुटि के लिए दोबार ब्याज लेना उचित नहीं है।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर लगने वाला स्वैपिंग चार्जेस समाप्त हो। व्यापारियों का कहना था कि जंगल से लकड़ी आती है, जिसमें संसाधन की कमी के कारण ई-वे बिल जनरेट नहीं हो पता है, जिससे व्यापारियों परेशानी का सामना करना पड़ता है और पेनाल्टी भरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को राज्य व केंद्र शासन के पास भेजा जाएगा।